तृणमूल को मजबूत बनाने पर जोर
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस को सांगठनिक तौर पर और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है. इसके लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को एक होकर पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करना होगा. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमिटी के चेयरमैन एवं दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम देव का. वह आज […]
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस को सांगठनिक तौर पर और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है. इसके लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों को एक होकर पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करना होगा. यह कहना है तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमिटी के चेयरमैन एवं दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम देव का.
वह आज सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम के सभा कक्ष में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन में 16 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर विस्त़ृत समीक्षा की गई. इस दौरान गौतम देव ने कहा कि पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस को 34 लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुयी, जो तृणमूल के लिए गौरव की बात है. बंगाल की जनता ने एक बार फिर तृणमूल पर अपना विश्वास जताया है. लेकिन कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इस पर चर्चा करना अत्यंत जरूरी है. दाजिर्लिंग लोकसभा सीट पर भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार वाइचुंग भुटिया पराजित हुए.
इससे साफ जाहिर है कि हमने यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमलागों में अवश्य ही कुछ कमियां रहीं जिसकी वजह से जनता का समर्थन नहीं मिला. श्री देव ने नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जोश भरते हुए कहा कि बीती बातों को भुलाकर एक हों और पार्टी को बूथ, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने के लिए ईमानदारीपूर्वक कार्य करें. उन्होंने आगामी नगर निगम, महकमा परिषद व पंचायत चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को अभी से ही लोगों को पार्टी में जोड़ने पर बल देने को कहा. इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सभाधिपति व तृणमूल नेतृ ज्योति तिर्की, तृणमूल के आईएनटीटीयूसी के उत्तर बंगाल के प्रभारी आलोक चक्रवर्ती, नान्टू पाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया. सभा में भारी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.