रथयात्रा के स्वागत की तैयारी, 12 दिसंबर को रथयात्रा के पहुंचने पर की जायेगी सभा

नागराकाटा : आगामी 12 दिसम्बर को कूचबिहार से निकलने वाली भाजपा की रथयात्रा का नागरकाटा में भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके लिये ब्लॉक भाजपा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उसी दिन नागराकाटा में एक विराट जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी जनकारी देते हुये भाजपा नेताओं ने बताया कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 12:37 AM
नागराकाटा : आगामी 12 दिसम्बर को कूचबिहार से निकलने वाली भाजपा की रथयात्रा का नागरकाटा में भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके लिये ब्लॉक भाजपा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उसी दिन नागराकाटा में एक विराट जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी जनकारी देते हुये भाजपा नेताओं ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. रथयात्रा के स्वागत की तैयारियों को लेकर स्थानीय अग्रसेन भवन में भाजपा युवा मोर्चा की बैठक की गयी.
ब्लॉक भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के 31 सदस्यों को लेकर युवा मोर्चा ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें सभापति के रुप में रमेश शर्मा का चयन किया गया है, जबकि सह सभापति विजय राय, विशाल लामा, धीरेन बरुवा, सचिव के रुप में ओमप्रकार राय और अमुल साबर को एवं कोषाध्यक्ष रोहित प्रसाद को बनाया गया है.
इस सभा में रथ यात्रा के स्वागत के साथ-साथ दल की मजबूती पर चर्चा किया गया. सभा में नागराकाटा एक नंबर मंडल कमेटी सभापति मनोज भुजेल, विकास छेत्री, राजेश गुप्ता एवं अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया. एक नंबर मंडल कमेटी के सचिव एवं भाजपा चाय श्रमिक नेता संतोष हाती ने बताया कि यदि रथयात्रा नागराकाटा आता है तो 12 दिसंबर को नागराकाटा में एक जनसभा आयोजन किया जाएगा. उस सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को भव्य स्वागत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version