जलढाका नदी में जारी है अवैध बालू-मिट्टी खनन, स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पांच डंपर जब्त
मयनागुड़ी : पिछले कुछ दिनों से मयनागुड़ी ब्लॉक के आमगुड़ी ग्राम पंचायत के जलढाका नदी के समीप दासपाड़ा इलाके से मिट्टी-बालू का अवैध खनन चल रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मयनागुड़ी भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी के पास लिखित शिकायत की है. स्थानीय निवासी पुष्प राय, अरविंद राय, चांद मोहन राय आदि ने […]
मयनागुड़ी : पिछले कुछ दिनों से मयनागुड़ी ब्लॉक के आमगुड़ी ग्राम पंचायत के जलढाका नदी के समीप दासपाड़ा इलाके से मिट्टी-बालू का अवैध खनन चल रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मयनागुड़ी भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी के पास लिखित शिकायत की है.
स्थानीय निवासी पुष्प राय, अरविंद राय, चांद मोहन राय आदि ने जलढाका नदी से डंपर से मिट्टी-बालू के अवैध खनन का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इससे जलढाका नदी का कटाव भयावह होता जा रहा है.
बुधवार को मयनागुड़ी ब्लॉक भूमि राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं रेवेन्यू ऑफिसर सहित मयनागुड़ी थाना पुलिस वहां पहुंची. पांच डंपरों को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया.
यह जानकारी ब्लॉक भूमि राजस्व अधिकारी सुमित भट्टाचार्य ने दी है. उन्होंने कहा कि इलाकावासियों के शिकायत के आधार पर छापा मारा गया है. यह अभियान आगे भी चलेगा.