Advertisement
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, कहा – पहाड़ में इमरजेंसी जैसे हालात
दार्जिलिंग : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. स्थानीय राजभवन में हुये मुलाकात में भाजपा जिला कमेटी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को दार्जिलिंग पहाड़ की वर्तमान अवस्था के बारे में अवगत कराया. भाजपा नेताओं ने पहाड़ पर इमरजेंसी जैसे हालात होने का आरोप लगाया. करीब […]
दार्जिलिंग : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की. स्थानीय राजभवन में हुये मुलाकात में भाजपा जिला कमेटी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को दार्जिलिंग पहाड़ की वर्तमान अवस्था के बारे में अवगत कराया. भाजपा नेताओं ने पहाड़ पर इमरजेंसी जैसे हालात होने का आरोप लगाया.
करीब आधे घंटे के मुलाकात के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राज्यपाल श्री त्रिपाठी को दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इमरजेंसी जैसे हालात होने की जानकारी दी गयी. इस मुलाकात में भाजपा जिला कमेटी ने राज्यपाल से पहाड़ में गणतंत्र नहीं होने का नहीं का आरोप लगाते हुये एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा.
भाजपा के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि पहाड़ में विपक्षी दलों को जनसभा, रैली आदि जैसे कार्यों के लिये प्रशासनिक अनुमति नहीं दी जाती है. लेकिन वहीं सत्ता पक्ष को जनसभा व रैली के लिये अनुमति मिल जाती है. यह गणतंत्र का हनन है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवान ने कहा कि पहाड़ की जनता ने विगत दो लोकसभा चुनावों से वोट देकर दार्जिलिंग से दो-दो बार सांसद दिया.
उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में पहाड़ की जनता भाजपा को ही वोट देगी. उन्होंने श्री देवान ने बताया कि 2017 के आंदोलन में बंगाल सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग करके जनता का मुंह बंद किया था और आज भी पहाड़ की जनता पर पुलिस आतंक यथावत है. पुलिस आतंक के कारण पहाड़ की जनता चुप बैठी है.
जनता अभी भी भाजपा को ही पसंद करती है. उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनता ने भाजपा को दो-दो बार सांसद दिया. लेकिन पिछले वर्ष हुये आंदोलन के दौरान दार्जिलिंग के भाजपा सांसद एक बार भी दार्जिलिग नहीं आये हैं. पहाड़ की जनता इस तरह का आरोप लगा रही है. इसके जवाब में भाजपा जिलाध्यक्ष देवान ने कहा कि पहाड़ की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर पहाड़ की समस्याओं को दिल्ली में बताने के लिये भेजा था.
जिसके कारण दार्जिलिंग के सांसद अपना काम दिल्ली में कर रहे हैं. पिछले 2017 में हुये आन्दोलन के दौरान बंगाल पुलिस के आतंक नीतियों के विरूद्ध सांसद ने केन्द्रीय गृहमंत्री से लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से भेंट करके जानकारी दिया था. उसी आधार पर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आन्दोलन के नेता को पहाड़ में शांति कायम करने की अपील की थी.
जिसके तहत चल रहा बंद वापस लिया गया. बंगाल सरकार ने पहाड़ में शांति कायम करने का दावा कर रही है. इस वक्त पहाड में जो शांति लौटी है वो श्मशान घाट के शांति जैसी है. रथ यात्रा के संदर्भ में श्री देवान ने कहा कि भाजपा दार्जिलिंग जिला कमिटी ने महाकाल मंदिर से रथयात्रा निकालने का जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement