तृणमूल ने ब्रिगेड रैली के लिए झोंकी पूरी ताकत, दोला सेन ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

सिलीगुड़ी : कोलकाता में 19 दिसंबर को होने वाली ब्रिगेड रैली को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सभी संगठन रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इनका लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में तृणमूल समर्थकों को कोलकाता ले जाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 2:37 AM
सिलीगुड़ी : कोलकाता में 19 दिसंबर को होने वाली ब्रिगेड रैली को सफल बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सभी संगठन रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इनका लक्ष्य अधिक से अधिक संख्या में तृणमूल समर्थकों को कोलकाता ले जाना है. सिलीगुड़ी में विभिन्न इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से पोस्टरिंग के साथ साथ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है.
बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के सभागार में तृणमूल के विद्यार्थी संगठन टीएमसीपी की बैठक हुई थी. उस बैठक में ब्रिगेड रैली को सफल बनाने पर बातचीत की गई. बृहस्पतिवार को आईएनटीटीयूसी की बैठक हुई. एनजेपी में आयोजित आईएनटीटीयूसी की इस बैठक में पूरे उत्तर बंगाल से इस श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डोला सेन उपस्थित थी.
उनके अलावा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अरूप रतन घोष भी उपस्थित थे. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डोला सेन ने कहा कि 19 दिसंबर को ब्रिगेड मैदान में अबतक की सबसे बड़ी जनसभा होगी. केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस रैली का आह्वान किया है.
पूरे राज्य से लाखों लोग रैली में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली में शामिल होने के लिए तृणमूल नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इसके लिए कार्यशाला आयोजित किए जा रहे हैं. एनजेपी में इसी प्रकार के कार्यशाला का आयोजन किया गया. श्रीमती सेन ने इस मौके पर केंद्र की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version