सिलीगुड़ी : भू-माफिया श्याम यादव व जय देवनाथ पुलिस रिमांड पर

देवशरण महतो के अपहरण के आरोप में भी हो रही पूछताछ सिलीगुड़ी : जमीनों की हेराफेरी व एक व्यवसायी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कुख्यात भूमाफिया श्याम यादव को रविवार को अदालत ने पांच दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. श्याम यादव के साथ गिरफ्तार एक और भूमाफिया जय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 6:35 AM
देवशरण महतो के अपहरण के आरोप में भी हो रही पूछताछ
सिलीगुड़ी : जमीनों की हेराफेरी व एक व्यवसायी के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कुख्यात भूमाफिया श्याम यादव को रविवार को अदालत ने पांच दिन की रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. श्याम यादव के साथ गिरफ्तार एक और भूमाफिया जय देवनाथ को भी अदालत ने पांच दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. प्रधान नगर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
करीब तीन महीने से लापता सब्जी विक्रेता देवशरण महतो का सुराग भी पुलिस श्याम यादव से निकालने की कोशिश कर रही है. बता दें कि बीते 21 अगस्त की शाम से प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी के पोकाईजोत निवासी सब्जी विक्रेता देवशरण महतो लापता है. उसकी पत्नी का आरोप है कि श्याम यादव ने उसका अपहरण कराया है.
सरकारी कागजों में हेराफेरी करनेवाला भूमाफिया गिरोह का सदस्य भगवान ठाकुर भी हिम्मत की गिरफ्तारी के बाद से फरार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जमीनों की हेराफेरी में कागजों की जालसाजी का काम भगवान ठाकुर ही किया करता था. इस धंधे से चार-पांच वर्षों में ही भगवान ठाकुर ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. पुलिस उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रही है. हाल ही में उसे कोलकाता में देखा गया है. सूत्रों के अनुसार, वह कोलकाता हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की फिराक में है.
प्रधान नगर थाना पुलिस ने बताया कि लापता देवशरण महतो का कोई पता नहीं चला है. उसकी पत्नी ने श्याम यादव पर अपहरण का आरोप लगाया है. श्याम यादव से इस मामले में भी पूछताछ की जा रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरुण हलदार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस सभी मामलों की तफ्तीश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version