हालीशहर नपा में तृणमूल पार्षदों से बदसलूकी, मारपीट

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर नगर पालिका में तृणमूल के ही कुछ पार्षदों के साथ बदसलूकी करते हुए उन पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चेयरमैन अंशुमान राय के दल के ही कुछ लोगों ने कुछ पार्षदों पर हमला किया. हालांकि चेयरमैन ने इन आरोप को खारिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 1:52 AM
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर नगर पालिका में तृणमूल के ही कुछ पार्षदों के साथ बदसलूकी करते हुए उन पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चेयरमैन अंशुमान राय के दल के ही कुछ लोगों ने कुछ पार्षदों पर हमला किया. हालांकि चेयरमैन ने इन आरोप को खारिज करते हुए विरोधियों का षडयंत्र बताया है.
बताया जा रहा है कि तृणमूल के दो खेमे होने के कारण ही उनके बीच विवाद चल रहा है. जिस कारण से ऐसी घटना हुई. वहीं पार्षद कल्पना ने चेयरमैन के खिलाफ बीजपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 न. वार्ड पार्षद कल्पना विश्वास, 17 न. वार्ड पार्षद बंधु गोपाल साहा, 18 न. वार्ड पार्षद अशोक यादव, पांच न. वार्ड की पार्षद बनानी चक्रवर्ती, छह न. वार्ड के महादेव विश्वास समेत 11 पार्षद सभी पालिका में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूम में डेंगू को लेकर घर-घर और हॉस्पिटल जाने संबंधी कई विषयों पर आलोचना कर रहे थे.
आरोप है कि तभी अचानक चेयरमैन और उनके साथ कई समाज विरोधी लोग पहुंचे और कल्पना विश्वास और बंधु गोपाल को गाली देते हुए जमकर पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव के लिए आने वाले को भी धमकी दी. घटना से हालीशहर नगर पालिका में आतं‍क का माहौल फैल गया.
क्या कहते है पार्षदगण और चेयरमैन
इधर 3 नंबर वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दास ने आरोप लगाया है कि चेयरमैन लम्बे समय से समाज विरोधियों को अपने साथ रखकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे है. इधर एक नंबर वार्ड के पार्षद कानू लाल सरकार ने कहा कि पार्षद लोग चेयरमैन के घर में जा ही सकते है लेकिन पालिका के बाहर के लोग अंदर घुसकर किसी तरह का तांडव मचायेंगे, यह गलत बात है.
इस संबंध में जिला अध्यक्ष को शिकायत की गई है, वहीं व्यवस्था लेंगे. कौन किसको मारा है, मैने कुछ नहीं सुना है. नगर पालिका के अंदर अशांति नहीं फैलाना चाहिए. इधर पालिका के चेयरमैन अंशुमान राय का कहना है कि उल्टा उन पर ही कुछ पार्षदों ने हमला किया था.
मामले की होगी जांच : इस संबंध में राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. जांच पड़ताल कर पूरे मामले का पता लगाया जायेगा. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version