रथयात्रा से पहले सिलीगुड़ी पहुंचे मुकुल राय, भाजपा नेताओं के साथ की बैठक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बोला हमला

सिलीगुड़ी : दिसंबर महीने में होने वाली गणतंत्र बचाओ रथयात्रा को लेकर भाजपा पूरे जोश के साथ प्रचार कर रही है. बंगाल के तीन जगहों से रथयात्रा निकलेगी. 7 दिसंबर को कूचबिहार से निकलने वाली रथयात्रा को भाजपा सुप्रीमो अमित शाह रवाना करेंगे. विभिन्न जिलों से होकर यह रथयात्रा 15 को सिलीगुड़ी पहुंचेगी. जहां रथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 3:57 AM
सिलीगुड़ी : दिसंबर महीने में होने वाली गणतंत्र बचाओ रथयात्रा को लेकर भाजपा पूरे जोश के साथ प्रचार कर रही है. बंगाल के तीन जगहों से रथयात्रा निकलेगी. 7 दिसंबर को कूचबिहार से निकलने वाली रथयात्रा को भाजपा सुप्रीमो अमित शाह रवाना करेंगे. विभिन्न जिलों से होकर यह रथयात्रा 15 को सिलीगुड़ी पहुंचेगी.
जहां रथ का भव्य रुप से स्वागत होगा. 16 तारीख को सिलीगुड़ी में एक सभा का भी आयोजन किया गया है. उसके बाद अगले दिन 17 दिसंबर को रथ आगे के लिए रवाना कर दिया जायेगा. यह रथयात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में समाप्त होगी.
गणतंत्र बचाओ रथयात्रा से पहले मंगलवार को भाजपा नेता मुकुल राय ने सिलीगुड़ी के चर्च रोड स्थित पंचायत भवन में पार्टी नेताओं और कर्मियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने इस दौरान रथयात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र की हत्या कर दी गई है.
जिसका उदाहरण पिछले पंचायत चुनाव में देखने को मिला. चुनाव में करीब 100 लोगों की जान चली गई. जिसमें 40 भाजपा कर्मी थे. उन्होने राज्य की मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्ष 2009 तथा 2011 में खुद ममता बनर्जी ने वामपंथियों के हाथों बंगाल में गणतंत्र बचाने का नारा लगाया था.लेकिन आज उनके ही राज्य में गणतंत्र की हत्या हो रही है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पास बंगाल को कर्ज मुक्त करने के साथ यहां महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने, बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार दिलाने की शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को कूचबिहार, 9 को गंगासागर तथा 14 को तारापीठ से रथयात्रा निकलेगी.
सभी रथयात्रा को अमित शाह रवाना करेंगे.उन्होंने बताया कि इस रथयात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महीने में चार बार पश्चिम बंगाल दौरा करने की इच्छा जताई है. आज की बैठक में भाजपा के राज्य कमेटी के सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन के साथ प्रदेश महासचिव प्रदीप बनर्जी, देवश्री चौधरी, राजू बनर्जी, रथीन्द्र नाथ बोस जैसे तमाम नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version