14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज छात्रा की हत्या प्रेमी ने कबूला गुनाह

भोटपट्टी इलाके में रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला शव 12 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया मामले का पर्दाफाश मयनागुड़ी/ चेंगड़ाबांधा : जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत भोटपट्टी इलाके में गुरुवार की सुबह रेल लाइन के करीब एक कॉलेज छात्रा का शव मिला. उसकी पहचान माम्पी कार्जी के रूप में की गयी. […]

  • भोटपट्टी इलाके में रेल लाइन के किनारे पड़ा मिला शव
  • 12 घंटे के अंदर पुलिस ने कर दिया मामले का पर्दाफाश
मयनागुड़ी/ चेंगड़ाबांधा : जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत भोटपट्टी इलाके में गुरुवार की सुबह रेल लाइन के करीब एक कॉलेज छात्रा का शव मिला. उसकी पहचान माम्पी कार्जी के रूप में की गयी. वह मयनागुड़ी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. पुलिस ने शव मिलने के 12 घंटों के अंदर ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया.
माम्पी के प्रेमी पर ही हत्या का आरोप लगा है. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती के मुताबिक, आरोपी सुमित मातब्बर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
माम्पी का परिवार भोटपट्टी इलाके का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गत बुधवार की शाम माम्पी घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी. उसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने भोटपट्टी से गले छोबाबाड़ी की एक बांसवारी से खून से लथपथ माम्पी का शव बरामद किया.
पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या का प्राथमिक अनुमान लगाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
एसपी ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस को हत्या की खबर मिली. इसके बाद तुरंत पुलिस ने युद्धस्तर पर मामले की छानबीन शुरू की. जांच में हत्या का संदेह माम्पी के प्रेमी सुमित मातब्बर की ओर गया, जिसे कूचबिहार जिले के चेंगड़ाबांधा से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल किया है.
सुमित ने अपने बयान में कहा है, ‘माम्पी ने मेरा बहुत पैसा बर्बाद किया है. कल (बुधवार) फिर वह पैसे के लिए आयी थी. मैंने उससे शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी हत्या कर दी सर.’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि उसका माम्पी से चार साल से संबंध था. बुधवार को दोनों एक जगह काफी देर तक साथ थे. दोनों में झगड़ा भी हुआ.
इसी के बाद उसने माम्पी की हत्या की. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर और विस्तृत पूछताछ की जायेगी. फिलहाल सुमित ने बताया है कि इस हत्याकांड के पीछे और कोई नहीं है. उसने अकेले ही हत्या की है.
पूछताछ में सुमित ने बताया कि माम्पी समय-समय पर उससे बहुत पैसा ले चुकी है. इधर वह जब भी माम्मी को फोन करता उसका फोन व्यस्त मिलता. सुमित ने कहा कि उसने माम्पी को बहुत समझाया पर वह समझी नहीं. बुधवार को उसका दिमाग ठीक नहीं था. गुस्से में आकर उसने दुष्कर्म करने के बाद माम्पी की हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें