सिलीगुड़ी : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन दुकान राख
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रमुख बाजारों में से एक, विधान मार्केट की तुलापट्टी में रविवार तड़के हुए एक अग्निकांड में गर्म कपड़ों व रूई की तीन दुकानें पूरी तरह राख हो गयीं. इसके अलावा पास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई है. पीड़ितों का दावा है कि अग्निकांड में पांच करोड़ से अधिक की क्षति […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रमुख बाजारों में से एक, विधान मार्केट की तुलापट्टी में रविवार तड़के हुए एक अग्निकांड में गर्म कपड़ों व रूई की तीन दुकानें पूरी तरह राख हो गयीं. इसके अलावा पास की दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई है. पीड़ितों का दावा है कि अग्निकांड में पांच करोड़ से अधिक की क्षति हुई है. आग लगने के कारण की दमकल विभाग जांच कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की तड़के करीब साढ़े चार बजे मार्केट के सुरक्षाकर्मी ने तुला पट्टी बाजार से धुआं निकलता देखा. मौके पर पहुंचकर उसने पाया कि एक दुकान में आग लगी हुई है. उसने फौरन घटना की जानकारी विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंची.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल, एसीपी अचिंत्य गुप्ता व सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस भी अपनी टीम के साथ पहुंच गये.
विधान मार्केट के व्यवसायी भी भागते-भागते आये. दुकानों में रूई व गर्म कपड़े होने की वजह से आग को धधकने में देर नहीं लगी. दुकानों के काठ से बने होने के कारण आग ने आसपास की दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया. आग को काबू में करने के लिए बाद में दमकल के दो और इंजन बुलाने पड़े. चार इंजन के साथ करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग को काबू में किया.
अग्निकांड से प्रभावित व्यवसायी महाबीर अग्रवाल ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की रात भी वे दुकान बंद कर घर गये थे. दुकान की सभी लाइट व बिजली के उपकरण बंद किये गये थे. फिर किस तरह आग लगी, यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में उनके दुकान का सारा माल जल कर राख हो गया है. वे सड़क पर आ गये.
वहीं दमकल विभाग ने प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जतायी है. स्थानीय वार्ड पार्षद मंजूश्री पाल ने कहा कि व्यवसायियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. आवश्यकता पड़ने पर सहायता का हाथ बढ़ाया जायेगा.
एसजीडीए के खिलाफ व्यवसायियों का फूटा गुस्सा
रविवार की सुबह अग्निकांड से विधान मार्केट के व्यवसायियों का गुस्सा सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के खिलाफ फूट पड़ा. विधान मार्केट एसजेडीए के अधीन है. व्यवसासियों ने बताया कि दुकान का ढांचा काठ का होने की वजह से आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. दुकान पक्की होने से अन्य दुकानों को इस तरह क्षति नहीं होती.
दुकानों को पक्का करने के लिए कई बार एसजेडीए से गुहार लगायी गयी, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुयी. दुकानों की मरम्मत के लिए भी कदम बढ़ाने पर एसजेडीए की ओर से रोक दिया जाता है. व्यवसायियों ने इस अग्निकांड का दोषी एसजेडीए को ठहराया है. विधान मार्केट व्यवसायी समिती के सचिव बापी साहा ने बताया कि दुकानों को पक्का करने के लिए एसजेडीए को आठ बार लिखित आवेदन किया गया है. लेकिन उस दिशा में आज तक कोई कवायद शुरू नहीं हुयी. व्यवसायियों की समस्या को लेकर एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन वर्तमान के राज्य पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी बैठक की थी.