कूचबिहार : धान के खेत में होगी अमित शाह की सभा, जिले में किसी भी मैदान के लिए नहीं मिली अनुमति

कूचबिहार : राज्य में गणतंत्र खतरे में है. यह कूचबिहार में फिर प्रमाणित हो रहा है. आरोप है कि प्रशासन की ओर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए किसी भी मैदान की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस तरह से भाजपा के रथयात्रा कार्यक्रम को नष्ट करने की राज्य सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 2:11 AM
कूचबिहार : राज्य में गणतंत्र खतरे में है. यह कूचबिहार में फिर प्रमाणित हो रहा है. आरोप है कि प्रशासन की ओर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए किसी भी मैदान की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस तरह से भाजपा के रथयात्रा कार्यक्रम को नष्ट करने की राज्य सरकार की एक चाल है.
आगामी 7 दिसंबर को कूचबिहार से गणतंत्र बचाओ रथयात्रा शुरू होने जा रहा है. इसका शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे. लेकिन कार्यक्रम को लेकर कूचबिहार जिला प्रशासन पर असहयोग का आरोप सामने आया है. जानकारी मिली है कि अमित शाह की सभा के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न बहाने से शहर या आसपास के कोई भी मैदान नहीं देने का फैसला लिया गया है.
मजबूरन भाजपा कार्यकर्ता के खेत में मंच बनाकर सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिले के नाटाबाड़ी डाउआगुड़ी ग्राम पंचायत के झिनाई डांगा गांव के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भाजपा कार्यकर्ता चीनु कुंडु के धान के खेत में जनसभा की तैयारी चल रही है.
भाजपा के कूचबिहार जिला महा सचिव संजय चक्रवर्ती ने कहा कि कूचबिहार शहर व आसपास के मैदानों के लिए प्रशासन के पास अपील की गयी थी. लेकिन किसी भी मैदान के लिए अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि इस तरह से गणतंत्र का गला नहीं घोंटा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version