नहीं हटने देंगे सिटी ऑटो : भाजपा

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महानगर में सिटी ऑटो का परिचालन बंद कर सफेद नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी व मैक्सीकेब उतारने की सरकार की योजना के खिलाफ भाजपा आगे आये और सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. आज भाजपा की मजदूर संगठन भारतीय जनता मजदूर मोरचा के बैनरतले सिटी ऑटो के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता ऑटो मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 9:27 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महानगर में सिटी ऑटो का परिचालन बंद कर सफेद नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी व मैक्सीकेब उतारने की सरकार की योजना के खिलाफ भाजपा आगे आये और सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया. आज भाजपा की मजदूर संगठन भारतीय जनता मजदूर मोरचा के बैनरतले सिटी ऑटो के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता ऑटो मालिक व चालकों ने शहर में एक विशाल जुलूस निकाला.

स्थानीय बाघाजतीन पार्क से शुरू हुई यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. प्रदर्शनकारियों के नेतृत्वकर्ता एवं भारतीय जनता मजदूर मोरचा के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर झा ने सरकार की इस योजना की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि हम विकास का विरोध नहीं करते, हम भी विकास के पक्षधर हैं, लेकिन विकास के नाम पर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ाना कदापि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण करने के नाम पर शहर से सिटी ऑटो को हटाकर सफेद नीली नो रिफ्यूजल टैक्सी व मैक्सीकेब वाहन चलाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सिलीगुड़ी का तीव्र विकास हुआ है, उसके हिसाब से सरकार ने शहर का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि इन वाहनों को उतारने से पहले सरकार को शहर के सड़कों का विकास करने की योजना बनानी चाहिए थी.

10-20 वर्ष पहले शहर के जो प्रमुख रास्ते थे वही आज भी हैं. श्री झा ने कहा कि इन वाहनों के चलाने से यात्रियों को सिटी ऑटो के अनुपात में कई गुणा अधिक किराया इन वाहन चालकों को देना पड़ेगा. सरकार की इस योनजा के खिलाफ शहर की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोरचा ने जुलूस निकालने के साथ-साथ इस मुद्दे को लेकर प्रकाशित लिपलेट भी वितरित किया. इस जूलूस में भाजयुमो के बाप्पी पाल, राजू साहा, सोनी शर्मा, रूपक साहा समेत भारी तादाद में भाजपा के विभिन्न विंगों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version