मिरिक : पहाड़ पर समय से पहले बर्फबारी, सैलानी खुश
मिरिक :मिरिक : दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र की ज्यादा ऊंचाईवाली जगहों पर शुक्रवार को बर्फबारी हुई. इससे देशी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे. पहाड़ में बर्फबारी से सिलीगुड़ी व अन्य तराई इलाकों में भी कनकनी बढ़ गयी है. इस बार बर्फबारी समय से पहले हुई है.हुई. इससे देशी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ […]
मिरिक :मिरिक : दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र की ज्यादा ऊंचाईवाली जगहों पर शुक्रवार को बर्फबारी हुई. इससे देशी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे. पहाड़ में बर्फबारी से सिलीगुड़ी व अन्य तराई इलाकों में भी कनकनी बढ़ गयी है. इस बार बर्फबारी समय से पहले हुई है.हुई. इससे देशी-विदेशी सैलानियों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल उठे. पहाड़ में बर्फबारी से सिलीगुड़ी व अन्य तराई इलाकों में भी कनकनी बढ़ गयी है. इस बार बर्फबारी समय से पहले हुई है.
मिरिक से दार्जिलिंग जाने के रास्ते में सुकियापोखरी के आसपास दिन में करीब एक घंटे तक हिमपात हुआ. इसके चलते तीन घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. दार्जिलिंग के संदकफू और उत्तर सिक्किम से बर्फबारी की खबर है.
जानकारी के अनुसार दशहरा के बाद से ही दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को अधिक ठंड का एहसास होने लगा था. वैसे आज भी दिनभर मौसम के मिजाज में बदलाव होता रहा. दोपहर दो से तीन बजे के बीच उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मिरिक से बीस किलोमीटर दूर स्थित सुकिया पोखरी समीप मुख्य सड़क मार्ग के आसपास भारी बर्फबारी हुयी.
दार्जिलिंग पहाड में इस बर्फबारी को देखने व आनन्द लेने के लिये देशी-विदेशी सैलानी बेसब्री से इंतजार में थे, जो पूरा हो गया. बर्फबारी से दार्जिलिंग की ओर तथा सुकिया से सिलीगुड़ी जानेवाले वाहनों को तीन घंटे तक सड़क पर रुकना पड़ा.
इधर, हिमपात के बाद अचानक मिरिक, दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिलीगुड़ी समेत तराई के अन्य जगहों पर ठंड बढ़ गयी है. शाम होते ही जन-जीवन प्रभावित हो गया. पर्यटन नगरी घूमने आये पर्यटकों को हिमपात की खबर मिलने के बाद खुश हो गये. पर्यटकों को सीमांत सुकियापोखरी इलाके में जाते देखा गया. ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेते दिखायी दिये.
- पर्वतीय क्षेत्र के साथ-साथ तराई में भी बढ़ी ठंड
- सुकिया पोखरी में बर्फबारी से तीन घंटे तक आवागमन बाधित