- घायलों में 17 पुलिसकर्मी, तीन यात्री व कंडक्टर
- छिपकर पुलिसकर्मियों ने बचायी अपनी जान
धूपगुड़ी : भाजपा की जनसभा में शामिल होने कूचबिहार जा रहीं गाड़ियों को रोकने को लेकर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के जुड़ापानी इलाके में बवाल हो गया. पुलिस व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत 17 पुलिसकर्मी घायल हो गये. इस घटना में तीन बस यात्री व स्टेट बस कंडक्टर भी जख्मी हुए हैं.
भाजपा समर्थकों के हमले से जान बचाते हुए पुलिसकर्मी नाका प्वाइंट के कमरे में छिपते दिखे. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिसवालों को बचाने गांववाले लाठियों के साथ आ गये. इसी बीच भाजपा समर्थक मौका पाकर बस लेकर निकल गये. कुल मिलाकर शुक्रवार सुबह जुड़ापानी इलाके में रणक्षेत्र का दृश्य रहा.
घटनास्थल पर जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती व अन्य अधिकारियों ने विशाल पुलिस बल के साथ पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. जानकारी मिली थी कि जलपाईगुड़ी सदर, मयनागुड़ी व आसपास से भारी संख्या में भाजपा समर्थक शुक्रवार सुबह कूचबिहार के लिए रवाना हुए थे. लेकिन कूचबिहार में गड़बड़ी की आशंका से जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न थाना इलाकों में इनलोगों को रोक दिया गया.
जलपाईगुड़ी सदर व मयनागुड़ी इलाके के भाजपा समर्थकों से भरी नौ गाड़ियां जुड़ापानी नाका चेकिंग प्वाइंट में जमा हो गयीं. पुलिस ने सुबह करीब 10 बजे इनलोगों को रोका. इसपर भाजपा समर्थक उत्तेजित हो उठे. आरोप है कि अचानक इन लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू किया. छिपने के बावजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर पत्थर बरसाये जाने लगे.
परिस्थिति को देखने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डेंडुप शेर्पा ने नाका प्वाइंट के कमरे से बाहर झांका ही था कि एक पत्थर उनकी आंख पर आकर लगा. धूपगुड़ी थाना आइसी सुबीर कर्मकार व उनके सुरक्षाकर्मी ने उन्हें धूपगुड़ी अस्पताल पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिलीगुड़ी के एक आंख के अस्पताल भेजा गया.
जान बचाने के लिए धूपगुड़ी थाना एसआइ दिलीप सरकार एक स्टेट बस में जाकर छिप गये. आरोप है कि भाजपा समर्थक उस बस में तोड़फोड़ की. बस में चढ़कर लाठी व पत्थर बरसाये गये. बस के कंडक्टर सागर मंजिल का सिर फट गया. उसके सिर पर पांच टांके लगे है. पत्थर की चोट से धूपगुड़ी ट्रैफिक ओसी असीम मजूमदार, एसआइ सुनील बर्मन घायल हुए है.
उनके सीने व पैर में पत्थर लगे हैं. इसी बीच, जुड़ापानी के स्थानीय लोग पुलिस की मदद के लिए लाठियां लेकर पहुंचे. पुलिस ने दो राउंड आंसू गैस के गोले दागे. इससे उत्तेजित भीड़ तितर-बितर हुई. बाद में नाका प्वाइंट के कमरे से पुलिस बाहर निकाली. घटना की सूचना पाकर बानरहाट, नागराकाटा व जिला पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तबतक समर्थक घटनास्थल छोड़कर कूचबिहार के लिए रवाना हो गये.
घटना को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के लोगों ने पत्थर बरसाये हैं. धुपगुड़ी की घटना को लेकर जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा की ओर से गड़बड़ी की स्थिति पैदा की जा रही है. इस जिले में इस तरह की घटना कभी नहीं घटी है. पुलिस पर हमला बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
