गंगतोक : 600 फीट गहरी खाई में गिरी कार, दंपती की मौत

गंगतोक : पूर्वी सिक्किम जिले के रानीपुल थाना अंतर्गत पुराने रुम्तेक गुंपा के नजदीक पगला भीर नामक खाई में एक वाहन के गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रानीपुल के शांति नगर निवासी पाल्सांग दोर्जी लामा (62) व उनकी पत्नी नाजिमा खातून (50) के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 1:29 AM
गंगतोक : पूर्वी सिक्किम जिले के रानीपुल थाना अंतर्गत पुराने रुम्तेक गुंपा के नजदीक पगला भीर नामक खाई में एक वाहन के गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रानीपुल के शांति नगर निवासी पाल्सांग दोर्जी लामा (62) व उनकी पत्नी नाजिमा खातून (50) के रूप में की गयी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर को पाल्सांग दोर्जी लामा अपनी पत्नी नाजिमा खातून के साथ रूम्तेक से सांग के रास्ते सिंगताम जाने के लिए स्विफ्ट कार से निकले थे. पगला भीर पहुंचने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर 600 फीट गहरी खाई में गिर गयी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही रानीपुल थाना पुलिस वहां पहुंची. खाई काफी गहरी होने के कारण गंगतोक से एसडीआरएफ को बुलाया गया. हवलदार तुलसी भट्टाराई के नेतृत्व में एसडीआरएफ जवानों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. इसके साथ ही वहां तैनात आइटीबीपी, आइआरबी, बौद्ध भिक्षु तथा स्थानीय लोग भी इसमें शामिल हो गये.
रानीपुल थाना की एसआई दीपा शर्मा ने बताया कि शवों को निकालने में लगभग पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मणिपाल अस्पताल में रखा गया है. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version