22 टन अवैध कोयला जब्त
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की मोहनपुर कोलियरी संलगA पहाड़गोड़ा इलाके में गुरुवार की सुबह सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा गार्ड की संयुक्त छापामारी कर 22 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयला मोहनपुर डिपो में जमा कराया गया. इसीएल मुख्यालय ने दावा किया था कि सालानपुर एरिया में सबसे ज्यादा कोयले की चोरी हो रही है. […]
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की मोहनपुर कोलियरी संलगA पहाड़गोड़ा इलाके में गुरुवार की सुबह सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा गार्ड की संयुक्त छापामारी कर 22 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. कोयला मोहनपुर डिपो में जमा कराया गया. इसीएल मुख्यालय ने दावा किया था कि सालानपुर एरिया में सबसे ज्यादा कोयले की चोरी हो रही है.
पुलिस से इसे रोकने में सहयोग मांगा था. प्रबंधन के अनुसार इस दिशा में तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक खदान में सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा गार्ड मिलकर सप्ताह में तीन से चार दिन छापेमारी कर रहे हैं.