सिलीगुड़ी : बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से दार्जिलिंग संदकफू सड़क बंद

सिलीगुड़ी : पिछले कुछ दिनों में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में संदकफू तथा कई अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक सिलीगुड़ी से भी दार्जिलिंग गए हुए हैं. लेकिन बृहस्पतिवार को ऐसे पर्यटकों को निराश होकर वापस सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 2:13 AM
सिलीगुड़ी : पिछले कुछ दिनों में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में संदकफू तथा कई अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक सिलीगुड़ी से भी दार्जिलिंग गए हुए हैं. लेकिन बृहस्पतिवार को ऐसे पर्यटकों को निराश होकर वापस सिलीगुड़ी लौट आना पड़ा.
टूर ऑपरेटरों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारी बर्फबारी के कारण दार्जिलिंग और संदकफू सड़क बंद है. जिसकी वजह से पर्यटक संदकफू नहीं जा पा रहे हैं. निराश होकर पर्यटक वापस लौट रहे हैं. हालांकि दार्जिलिंग शहर में अभी भी भारी संख्या में पर्यटक मौजूद हैं.
एक दो दिनों तक पर्यटकों की भीड़ लगी रहने की संभावना है. इस बीच पहाड़ के साथ साथ समतल क्षेत्र में भी कनकनी जारी है. ठंड की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में कालिम्पोंग,कर्सियांग,मिरिक आदि इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में भी तापमान का पारा लुढ़क रहा है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले एक-दो दिनों तापमान का पारा और नीचे गिरने की संभावना है. दूसरी ओर प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदकफू सड़क को साफ करने का काम जारी है.
16 तारीख से लगातार बर्फबारी के कारण सड़क बंद है . उम्मीद है कि कल तक सड़क साफ कर दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन-चार दिनों में संदकफू में लगातार बर्फबारी हुई है. 3 से 4 इंच तक बर्फ की परत सड़क पर जम गई थी. इसी कारण वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version