Advertisement
सिलीगुड़ी : चाय गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
सिलीगुड़ी : सुबह-सुबह एक भयावह अग्निकांड से पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गये. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे यह घटना सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाइपास इलाके के बानेश्वर में घटी है. एक चाय गोदाम इस अग्निकांड में पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. इसके साथ ही चाय गोदाम से सटे कार्यालय और चाय […]
सिलीगुड़ी : सुबह-सुबह एक भयावह अग्निकांड से पूरे इलाके के लोग आतंकित हो गये. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे यह घटना सिलीगुड़ी के इस्टर्न बाइपास इलाके के बानेश्वर में घटी है. एक चाय गोदाम इस अग्निकांड में पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. इसके साथ ही चाय गोदाम से सटे कार्यालय और चाय फैक्टरी को भी नुकसान हुआ है.
गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर विशाल चाय गोदाम से निकलते धुएं पर पड़ी.
तत्काल इसकी सूचना भक्ति नगर थाना पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को दी गई. इस बीच आग ने भयावह रूप धारण करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते गोदाम से आग की लपटें उठने लगी. स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश में लग गए
.लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. इस बीच खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सिलीगुड़ी और डाबग्राम फायर स्टेशन के कर्मचारी भी दमकल की चार इंजनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने में जुट गये. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गोदाम के निकट जाने में भी मुश्किल हो रही थी. दमकल कर्मियों को विशेष फायर पोशाक पहनकर मैदान में उतरना पड़ा.
करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर पाना संभव हो सका. तब तक पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. गोदाम में हजारों किलो चाय पत्ती भी जलकर राख हो गई है. एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
लेकिन प्राथमिक जांच से साफ हो गया है कि चाय गोदाम में अग्निशमन की व्यवस्था ठीक नहीं थी. इसी कारण आग ने इतना भयावह रूप ले लिया. आग को बुझाने में भी परेशानी हुई. इस गोदाम के पास ही चायपत्ती की फैक्ट्री भी है. यहां चायपत्ती बनाकर गोदाम में रखा जाता था. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह गोदाम से धुआं निकलते देखा तब इस बात का अंदाजा नहीं था कि आग इतना भयावह रूप लेगा.
कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गई और तांडव मचाना शुरू कर दिया. गनीमत यह रही कि सूचना मिलते ही डाबग्राम फायर स्टेशन तथा सिलिगुड़ी फायर स्टेशन से दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को नियंत्रित कर लिया. नहीं तो और भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि इस गोदाम में अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं थी.
अग्निशमन के नाम पर कुछ छोटे-छोटे यंत्र लगे हुए थे. इससे आग को काबू में कर पाना किसी भी कीमत पर संभव नहीं है. डाबग्राम फायर स्टेशन के ओसी शुभ्रांशु मजूमदार का कहना है कि अग्निशमन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ही आग को काबू में करने में परेशानी हुई. इस अग्निकांड में गोदाम के साथ साथ चाय फैक्ट्री का कुछ हिस्सा भी जलकर खाक हो गया है.
उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर गोदाम मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही. श्री मजूमदार ने कहा कि इतने बड़े गोदाम में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं होना एक अपराध है. गोदाम मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी .हालांकि इस मामले में गोदाम मालिक से कोई बातचीत नहीं हो सकी है.आग लगने के कारणों का पता भी नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement