सिलीगुड़ी : दो वर्षीय बच्चे को खतरनाक ट्यूमर

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत हैदरपाड़ा घुघनी मोड़ इलाके का निवासी 2 वर्ष का सोहन पाल माथे के ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इस रोग के चलते उसकी बायें आंख की रोशनी भी चली गई है. डॉक्टरों का कहना है कि इलाज में 2 लाख रुपये का खर्च आयेगा. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 9:02 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत हैदरपाड़ा घुघनी मोड़ इलाके का निवासी 2 वर्ष का सोहन पाल माथे के ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. इस रोग के चलते उसकी बायें आंख की रोशनी भी चली गई है.

डॉक्टरों का कहना है कि इलाज में 2 लाख रुपये का खर्च आयेगा. लेकिन सोहन के परिवार वाले की स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वे उसका इलाज किसी बड़े अस्पताल में करा सकें. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सोहन की मां उमा पाल ने बताया कि जन्म के बाद से ही सोहन को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहती थी. सिलीगुड़ी में डॉक्टरों से दिखाने पर पता चला कि उसके माथे में ट्यूमर है. उन्होंने बताया कि ट्यूमर के कारण इसकी बायें आंख की रोशनी भी जा चुकी है. उन्होंने आगे बताया कि ट्यूमर का दर्द होने पर सोहन अपने सिर को दीवार में मारने लगता है.

डॉक्टरों का कहना है कि इसका इलाज यहां संभव नहीं है. बाहर जाकर इलाज करवाना होगा. जिसमें लगभग दो लाख रुपये का खर्च आयेगा. परिवार की आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं है कि वे अपने बेटे का इलाज किसी बड़े अस्पताल में करवा सकें. उनके पति राकेश पाल टोटो चलाकर किसी तरीके से अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. लेकिन एक मां होने के नाते वे अपने बेटे को इस तरीके से मरते नहीं देखना चाहती. उन्होंने समाज के लोगों से मदद की गुहार लगाई है.

Next Article

Exit mobile version