12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पेट्रोल पंपों में लगातार हो रही डकैती से पुलिस की उड़ी नींद

सीसीटीवी फुटेज भी साथ ले गये बदमाश, जांच में हो रही परेशानी सिलीगुड़ी : पेट्रोल पंप पर लगातार डकैती की घटना से व्यवसायियों में खलबली मच गयी है. साथ ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पेट्रोल पंप पर लगातार धावा देकर डकैतों ने पुलिस को भी चुनौती दे […]

सीसीटीवी फुटेज भी साथ ले गये बदमाश, जांच में हो रही परेशानी
सिलीगुड़ी : पेट्रोल पंप पर लगातार डकैती की घटना से व्यवसायियों में खलबली मच गयी है. साथ ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है. पेट्रोल पंप पर लगातार धावा देकर डकैतों ने पुलिस को भी चुनौती दे दी है. इन्हें पकड़ने के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस व जलपाईगुड़ी जिला पुलिस एकसाथ मिलकर काम कर रही है. डकैतों को दबोचने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने शनिवार को कई जगह छापेमारी की.
ज्ञात हो कि बीते 18 दिसंबर मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सिलीगुड़ी से सटे विधान नगर स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना घटी थी. उस घटना में आग्नेयास्त्रों से लैस डकैतों ने पेट्रोल पंप से 1 लाख 60 हजार रूपया नगद उड़ाया था. जानकारी के मुताबिक दो मोटर साइकिल पर सवार छह लोग पंप पर आये और पंप कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दिया. मैनेजर के सिर और कमर पर पिस्तौल रखकर कैश बॉक्स से नगद रूपए लेकर बदमाश चंपत हो गये. जाते-जाते बदमाश पंप का सीसीटीवी व कम्प्यूटर हार्ड डिस्क भी साथ ले गये. दार्जिलिंग जिला पुलिस की फांसीदेवा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
लेकिन अब तक न ही डकैत हाथ आये हैं, और न ही उनके खिलाफ कोई ठोस सुराग मिला है. पंप कर्मचारी डकैतो का चेहरा नहीं पहचान पाये क्योंकि उन लोगों ने मंकी कैप पहन रखा था. पंप का सीसीटीवी फुटेज साथ ले जाने से बदमाशों की पहचान भी पुलिस के लिए मुश्किल हो रही है.
तीन दिन बाद ही सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी के जियागंज व बंधुनगर स्थित पेट्रोल पंप और जलपाईगुड़ी जिला पुलिस के मयनागुड़ी थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर डकैतों ने धावा बोला.
तीनों पेट्रोल पंप से लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है. हांलाकि डकैतों ने दार्जिलिंग जिला पुलिस के फांसीदेवा थाना अंतर्गत घोषपुकुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी धावा बोला लेकिन लूट में सफल नहीं हुए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब साढ़े 10 बजे डकैतों ने घोषपुकुर पेट्रोल पंप पर धावा बोला.
लूट में सफल न होने पर डकैत हवा में दो राउंड फायर कर निकल गये. घटना की खबर मिलते ही दार्जिलिंग पुलिस ने अलर्ट जारी किया. इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर ने भी सभी थानों को अलर्ट जारी किया. सभी थानों की पुलिस अपने-अपने इलाके में सर्च अभियान चला रही है लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. दूसरी ओर देर रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत दो व मयनागुड़ी के एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आते ही पुलिस के कान खड़े हो गये.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस के डीएसपी (ग्रामीण) प्रवीर मंडल ने बताया कि विधान नगर पेट्रोल पंप पर लूट कांड की जांच जारी है. बदमाशों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी तरफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना अंतर्गत दो पेट्रोल पंप पर लूट की घटना घटी है. मामले की जांच जारी है. दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी जिला पुलिस व सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस एक साथ मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें