सिलीगुड़ी : ‘तारे जमीं पर’ में बच्चों संग महिलाएं भी करेंगी धमाल

सिलीगुड़ी : माहेश्वरी समाज का सिलीगुड़ी में सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. समाज की महिलाओं को भी सेवा के क्षेत्र में आगे लाने के मकसद से 2001 में माहेश्वरी महिला मंडल का गठन हुआ. 18 साल के सफर के दौरान एक-एक कर समाज की महिलाएं जुड़ती गयीं और कारवां बनता गया. आज 92 सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 2:37 AM
सिलीगुड़ी : माहेश्वरी समाज का सिलीगुड़ी में सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. समाज की महिलाओं को भी सेवा के क्षेत्र में आगे लाने के मकसद से 2001 में माहेश्वरी महिला मंडल का गठन हुआ. 18 साल के सफर के दौरान एक-एक कर समाज की महिलाएं जुड़ती गयीं और कारवां बनता गया.
आज 92 सदस्यों की एक मजबूत संस्था है. संस्था की वर्तमान अध्यक्ष सुशीला लोहिया का कहना है कि हम समाजसेवा से जुड़ी किसी भी चुनौती से कभी नहीं घबराये. किसी भी तरह का सेवामूलक कार्य हो, उसे पूरा करके ही दम लिया.
सचिव रीता कल्लाणी का कहना है कि घर हो या बाहर, हम हर जगह सबके साथ तालमेल मिलाकर काम करते हैं. कोषाध्यक्ष मधु मंत्री का कहना है कि हमने 18 साल के सफर में कई तरह की धार्मिक-सामाजिक कार्यों के द्वारा समाज के हर वर्ग में अपनी पहचान बनायी है. हाल ही में एक स्कूल का हमने कायाकल्प करने और बच्चों को नियमित पढ़ाई करने में किसी तरह की समस्या न आये, इसका पूरा ख्याल रखने का भावी खाका तैयार किया है.
माहेश्वरी महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई ने आगामी 11 और 12 जनवरी को एक अनोखे अंदाज वाला कॉर्निवाल फेस्ट ‘तारे जमीं पर’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रोग्राम चेयरपर्सन अंजू मंत्री की मानें तो स्थानीय सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस में आयोजित इस कॉर्निवाल फेस्ट में केवल बच्चों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि बड़े भी अपना दम दिखायेंगे.
11 को अंताक्षरी व रैम्प शो का आयोजन होगा. अंताक्षरी में हर टीम में तीन प्रतिभागी होंगे, जिनकी उम्र कोई निर्धारित नहीं है.
वहीं, रैम्प शो महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग होगा. हर उम्र की महिलाएं नवविवाहिता के रूप में या फिर गाउन या साड़ी पहनकर रैंप पर उतरेंगी. पुरुष ट्रेडिशनल ड्रेस या अन्य पोशाक में अपना जलवा बिखेरेंगे.
फेस्ट के दूसरे दिन 12 जनवरी को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व रैम्प शो होगा. मी एंड मॉम राउंड रखा गया है, जिसमें बच्चे अपनी मां के साथ कैट वॉक करेंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जानकारी के वास्ते कोई भी संस्था की सदस्यों से संपर्क साध सकता है.
कार्यक्रम से होनेवाली कमाई स्कूलों को विकसित करने, बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने और संस्था द्वारा वर्ष भर किये जानेवाले विभिन्न सेवामूलक कार्यक्रम को आयोजित करने पर खर्च की जायेगी.
प्रोग्राम की को-चेयरपर्सन एकता राठी का कहना है कि इस फेस्ट के दौरान दोनों ही दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाने का मौका लोगों को मिलेगा. विभिन्न तरह के गेम्स, शॉपिंग व लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखने का अवसर प्राप्त होगा.
प्रभात खबर ने ‘समाजसेवियों से संवाद’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है. इसके तहत शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के इतिहास, उनकी उपलब्धियों और उनकी भावी योजनाओं से पाठकों को रूबरू कराया जा रहा है.
प्रत्येक सोमवार को ऐसी किसी एक सामाजिक संस्था का हम पूरा ब्योरा प्रकाशित करते हैं. आज प्रस्तुत है सिलीगुड़ी माहेश्वरी महिला मंडल के सेवाकार्यों की जानकारी.

Next Article

Exit mobile version