अच्छे दिन के नाम पर जनता के साथ धोखा
सिलीगुड़ी : अच्छे दिनों के वायदे के नाम पर जनता के साथ जो धोखाधड़ी की गई है, इसका खामियाजा केन्द्र की नयी नवेली सत्तासीन मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा. इसका जवाब उन्हें भारतीय जनता को देना ही पड़ेगा. यह कहना है सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक का. एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने […]
सिलीगुड़ी : अच्छे दिनों के वायदे के नाम पर जनता के साथ जो धोखाधड़ी की गई है, इसका खामियाजा केन्द्र की नयी नवेली सत्तासीन मोदी सरकार को भुगतना पड़ेगा. इसका जवाब उन्हें भारतीय जनता को देना ही पड़ेगा. यह कहना है सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक का. एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि मोदी जी की इस नयी नवेली सरकार को महीना भी नहीं बीता और साधारण व गरीब जनता पर बोझ डालने व सताने का षडय़ंत्र रचना शुरू कर दिया.
विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि जिस तरह रेल में यात्राी किराया व माल भाड़ा बढ़ाया गया है, इसे वापस नहीं लिया गया तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और मोदी सरकार के खिलाफ वृहत्त आंदोलन करेगी. जनता पर अतिरिक्त बोझ कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. विज्ञप्ति में श्री पाठक ने कहा है कि एक तरफ मोदी जी महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं, वही वह खुद अपने कैबिनेट में बलात्कारियों एवं दुराचारियों को रखें हुए हैं. यूथ कांग्रेस ने इन आरोपी मंत्रियों को हटाने की भी मांग की है.