प्रताड़ना से तंग वृद्ध दंपती की आत्महत्या

पिछले 24 घंटों में घटी विभिन्न घटनाओं में आसनसोल महकमा में छह व्यक्तियों की मौत आसनसोल/सीतारामपुर : पिछले 24 घंटों में आसनसोल ब्लैक डे के रूप में रहा. विभिन्न घटनाओं में छह की मौत हुई. बेटों की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध दंपती ने सामूहिक आत्महत्या नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के आलडीह ग्राम में कर ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 7:04 AM

पिछले 24 घंटों में घटी विभिन्न घटनाओं में आसनसोल महकमा में छह व्यक्तियों की मौत

आसनसोल/सीतारामपुर : पिछले 24 घंटों में आसनसोल ब्लैक डे के रूप में रहा. विभिन्न घटनाओं में छह की मौत हुई. बेटों की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध दंपती ने सामूहिक आत्महत्या नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के आलडीह ग्राम में कर ली. आसनसोल रेलपार के गोपालनगर में बिजली करंट लगने से स्कूली छात्र की मौत हो गयी.

उत्पीड़न से तंग आकर आराडंगाल में विवाहिता महिला की मौत विषपान से हो गयी. आसनसोल स्टेशन के भीतर और बाहर से दो शव बरामद किये गये. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया .

आलडीह निवासी तथा आइएसपी के पूर्व कर्मी माणिक चंद्र मंडल (75) व उनकी पत्नी मीरा रानी मंडल (65) ने पुत्रों व बहू के अत्याचार से तंग आकर सामूहिक रूप से विषपान किया. दोनों की मौत रविवार को आसनसोल जिला अस्पताल में हो गयी. जानकारी मिलने पर उनकी विवाहिता पुत्री सीमा माजी ने अपने दोनों भाई व भाभियों के खिलाफ नियामतपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी. सीमा ने बताया कि उनके पिता हर्ट तथा मां लकवाग्रस्त थी. दोनों भाई चंचल व उत्पल को शिक्षित कर उनकी शादी की गयी. चंचल नियामतपुर वर्कशॉप तथा उत्पल डीएसपी में कार्यरत हैं.

उनके पिता ने जमीन के बदले चंचल को नौकरी दिलायी थी. चंचल पिता के आलडीह स्थित आवास व उत्पल दुर्गापुर में अपने पत्नी के साथ रहता था. माता-पिता तीन माह के लिए बड़े भाई चंचल व तीन माह के लिए छोटे भाई उत्पल के पास बारी-बारी से रहते थे. इसके बाद भी काफी प्रताड़ित होते थे. पिछले तीन माह से माता-पिता चंचल के पास थे और उत्पल उन्हें लेने नहीं आया. चंचल की पत्नी उनके साथ बदसलूकी करने लगी. सात दिनों तक उन्हें भोजन भी नहीं दिया गया. आजिज आकर उसके माता-पिता ने विषपान कर लिया. दोनों को अचेत अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दंपती की मौत से स्थानीय निवासियों में भारी रोष है.

Next Article

Exit mobile version