22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : अब यादव विकास बोर्ड बनाने की उठी मांग

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए विकास बोर्ड बनाये जाने के बाद समतल क्षेत्र में भी विकास बोर्ड बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. पिछले कुछ महीनों में समतल क्षेत्र में भी विभिन्न जातियों के लोग ने अपने लिए विकास बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में […]

सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए विकास बोर्ड बनाये जाने के बाद समतल क्षेत्र में भी विकास बोर्ड बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. पिछले कुछ महीनों में समतल क्षेत्र में भी विभिन्न जातियों के लोग ने अपने लिए विकास बोर्ड बनाने की मांग कर रहे हैं.
इसी कड़ी में अब यादव विकास बोर्ड बनाने की मांग उठी है. इसको लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ज्ञापन भी दिया गया है. इस मांग के साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर यादव सभा ने दार्जिलिंग के जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा है. यह जानकारी यादव महासभा के पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी के महासचिव उत्तम घोष ने दी. वह शनिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के साथ सिलीगुड़ी में भी यादव जाति के लोग काफी पिछड़े हुए हैं. इनके विकास के लिए अलग से बोर्ड बनाये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यादव विकास बोर्ड बनाने सहित और भी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कृत्रिम दूध उत्पादकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि कृत्रिम दूध उत्पादन करने वाले यादव समाज की बदनामी करा रहे हैं.कुछ लोग बड़े पैमाने पर कृत्रिम दूध का उत्पादन करने में लगे हुए हैं.
यह दूध आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. मुख्यमंत्री तथा पुलिस प्रशासन से कृत्रिम दूध उत्पादकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में गोपाल चंद्र घोष, रुद्रनाथ घोष तथा अंबिका प्रसाद यादव भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें