सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस पर 5000 लोगों में किया जायेगा वस्त्र वितरण
सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस के दिन हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण करने जा रही है. शनिवार को हिलकार्ट रोड स्थित कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश […]
सिलीगुड़ी : गणतंत्र दिवस के दिन हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र वितरण करने जा रही है. शनिवार को हिलकार्ट रोड स्थित कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संगठन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश सिंघल ने बताया कि हमारा उद्देश्य जरुरतमंद लोगों तक जरूरी समान पहुंचाना है. इसके लिए पहली बार ‘समिति की सेवा दीवार’ कार्यक्रम का आयोजिन किया गया है. इस दौरान संगठन के निजी कार्यालय के सामने से सिलीगुड़ी के मित्र सम्मेलनी हॉल तक कपड़ों की एक दीवार बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक चार हजार से भी अधिक कपड़े खिलौने व अन्य जरूरी सामान जमा कर लिये गये हैं. इसे 26 तथा 27 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोगों में बीच वितरित किया जायेगा. इस काम के लिए शहर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों तथा एनजीओ की मदद ली जा रही है. श्री सिंघल ने बताया कि एनजीओ जरुरतमंद लोगों को चिन्हित करने का काम करेगी. जिसके बाद कार्यक्रम से पहले जरुरतमंद लोगों को कूपन दिये जायेंगे.
प्रत्येक व्यक्ति को दो-दो कूपन देने की योजना है. जिससे की वे अपनी जरुरत के हिसाब से कम से कम एक जोड़ी कपड़े घर लेकर जा सकें. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच सिर्फ नये कपड़े ही बांटे जायेंगे. बांटे जाने वाले अन्य जरूरी सामान भी नये होंगे . इसके लिए समिति के सदस्यों के साथ ही अन्य व्यापारियों ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है. कुल 5 हजार लोगों के बीच जरूरी सामान बांटने का फैसला हुआ है.
संवाददाता सम्मेलन में हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, सचिव सनत भैमिक, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, लिटन दत्ता, संजय दास, प्रदीप अग्रवाल, राजू पाल व अन्य उपस्थित थे.