सिलीगुड़ी : यात्री बनकर टपा ले जाते हैं टोटो
सिलीगुड़ी : शहर में सिर्फ टोटो ही नहीं बल्कि टोटो चोरी करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. जहां एक तरफ टोटो (ई-रिक्शा) की वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा ठोक रही है, वहीं टोटो चोरी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस की नींद भी उड़ा रखी है. शुक्रवार की […]
सिलीगुड़ी : शहर में सिर्फ टोटो ही नहीं बल्कि टोटो चोरी करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. जहां एक तरफ टोटो (ई-रिक्शा) की वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपराध नियंत्रण का दावा ठोक रही है, वहीं टोटो चोरी के कई मामले सामने आने के बाद पुलिस की नींद भी उड़ा रखी है. शुक्रवार की रात भी पुलिस ने टोटो चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 7 दिन के रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंपा है.
कहते हैं चोर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात. इस बार भी पुलिस चोरों पर भारी पड़ी है. गुप्त जानकारी के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने पैंतरा बदलकर टोटो चोरी करने वाले गिरोह दो कुख्यात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अश्फाक आलम (24) व रूपलाल दास (50) शामिल है. इन दोनों को पुलिस ने चोर का वेश धारण कर गिरफ्तार किया है. यात्री बनकर ये दोनों टोटो चालक को चकमा दिया करते थे. शुक्रवार की रात प्रधान नगर थाना पुलिस यात्री बनकर इन दोनों को चकमा देने में सफल रही.
कैसे करते थे टोटो चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी यात्री बनकर टोटो में सवार होते थे. कुछ दूर जाने पर दोनों में से एक सब्जी लेने, शौच करने या अन्य कोई भी बहाना बनाकर टोटो रोक कर चला जाता. काफी देर बाद भी नहीं लौटने पर उसका दूसरा साथी किसी भी तरह चालक को उसके पीछे भेजता.
चालक के जाते ही वह टोटो लेकर नौ-दो-ग्यारह हो जाता था. टोटो चालक को चकमा देने के लिए दोनों अलग-अलग स्थान से टोटो में सवार होते थे. शुक्रवार की रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से टोटो चोरी कर ये दोनों निकले. पुलिस इनके पीछे सादी वर्दी में लगी थी. यात्री बनकर दो पुलिस कर्मचारी इनके टोटो में बैठ गये और सीधे थाने ले गये.
अबतक कई आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बीते 17 दिसंबर को ही प्रधान नगर थाना पुलिस ने टोटों चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावे भी प्रधान नगर, भक्ति नगर, न्यू जलपाईगुड़ी, माटीगाड़ा व बागडोगरा थाने में टोटो चोरी के कई मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो सिलीगुड़ी में टोटो चोर गिरोह काफी सक्रिय हुआ है. बल्कि इस गिरोह में सिलीगुड़ी से सटे दूसरे जिलों के पुराने दागी शामिल हैं. पिछले कुछ महीने में टोटो चोरी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वे सभी मालदा के चांचल, उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर व चोपड़ा सहित भिन्न जिलों के निवासी है. टोटो चोरी कर सबसे अधिक इस्लामपुर व चोपड़ा इलाके में पहुंचाये गये हैं. प्रधान नगर थाना पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अश्फाक आलम व रूपलाल दास ने अब तक सात से अधिक टोटो चोरी करने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने चोरी के टोटो को बरामद करने के लिए इन्हें रिमांड पर लिया है. इस मामले को लेकर प्रधान नगर थाना पुलिस उत्तर बंगाल के दूसरे जिला पुलिस से भी संपर्क साध रही है.
पुलिस का दावा
टोटो की वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अपराध का दावा ठोक रही है.पुलिस के अनुसार रोजगार व आर्थिक उपार्जन के अभाव से जूझ रहे लोग ही चोरी, छिनताई, मादक तस्करी व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के माध्यम से अपराध की दुनिया में शामिल होते हैं. जबकि टोटो ने इन बेरोजगारों को उपार्जन का जरिया उपलब्ध कराया है. बल्कि चोरी, छिनताई आदि गिरोह में शामिल कई पुराने दागी टोटो चलाकर उपार्जन कर रहे हैं. लेकिन अब टोटो चोरी के मामलों ने ही पुलिस की नींद उड़ा रखी है.