व्यवसायियों ने की वैकल्पिक व्यवस्था की मांग
सिलीगुड़ी: शहर के महावीर स्थान लघु व्यवसायी समिति ने राज्य सरकार से विकल्प व्यवस्था की मांग की है. समिति के व्यवसायियों का कहना है कि अचानक अगर उनके दुकानों को तोड़ दिया गया, तो वे सड़क पर आ जायेंगे. रोजीरोटी का जुगाड़ करना, बच्चों की परवरिश करना मुश्किल हो जायेगा. समिति की ओर से सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी: शहर के महावीर स्थान लघु व्यवसायी समिति ने राज्य सरकार से विकल्प व्यवस्था की मांग की है. समिति के व्यवसायियों का कहना है कि अचानक अगर उनके दुकानों को तोड़ दिया गया, तो वे सड़क पर आ जायेंगे.
रोजीरोटी का जुगाड़ करना, बच्चों की परवरिश करना मुश्किल हो जायेगा. समिति की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम व एसजेडीए की ओर से विकल्प के तौर पर छोटे छोटे स्टाल निर्माण कर दिये जाने की मांग की है. समिति के अध्यक्ष अनिल पासवान, मुख्य सलाहकार गोपाल घोष, महासचिव दिलीप साहा, कोषाध्यक्ष विप्लब मोदी ने कहा कि व्यवसायी समिति व समाज कल्याण संस्था के सदस्य आम लोगों के यातायात के लिए पर्याप्त जगह छोड़ कर व्यवसाय कर रहे हैं.
समाज के लिए बीच बीच में रक्तदान शिविर आयोजित की जा रही है. लोगों की मुसीबत में वित्तीय मदद की जाती है. ऐसे में बिना विकल्प व्यवस्था के व्यवसायियों को हटाना निंदनीय है.