सिलीगुड़ी को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मायुम की मुहिम

सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने की राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है. रविवार को मायुम की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले इस मुहिम के तहत सड़कों पर दौड़नेवाली सैकड़ों कारों व अन्य चारपहिया वाहनों को मुफ्त में प्लास्टिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 2:06 AM
सिलीगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने की राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ रखी है.
रविवार को मायुम की सिलीगुड़ी इकाई के बैनर तले इस मुहिम के तहत सड़कों पर दौड़नेवाली सैकड़ों कारों व अन्य चारपहिया वाहनों को मुफ्त में प्लास्टिक के छोटे डस्टबिन (कारबिन) बांटे गये. कई जगहों व संस्थाओं को बड़े डस्टबिन मुहैया कराये गये.
यह मुहिम चलाकर मायुम के कार्यकर्ताओं ने चलते वाहनों से किसी भी तरह का कचरा (खाली बोतल, रैपर आदि) सड़क किनारे नहीं फेंकने का शहरवासियों को पैगाम दिया. शहर के वीनस मोड़ पर चलायी गयी इस मुहिम की बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री करीमुल हक ने काफी तारीफ की और युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. मायुम के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने करीमुल हक को खादा पहनाकर और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया.
मायुम के सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष पवन राठी ने कहा कि यह सेवा कार्य लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने का एक प्रयास है. जबतक लोग स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर जागरूक नहीं होंगे, तबतक कुछ नहीं हो सकता.
पूर्व अध्यक्ष नितिन गोयल ने बताया कि पहले दिन ही सैकड़ों मोटरकारों में कारबिन बांटे गये. उन्होंने बताया कि मायुम की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी. इस मुहिम में संस्था को भरपूर सहयोग करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विंग को धन्यवाद भी दिया गया.
मायुम महिला विंग ‘मुस्कान’ ने बांटे हेलमेट
मायुम की महिला विंग ‘मुस्कान’ ने भी शहर में मोटरकारों में कारबिन बांटे और बगैर हेलमेट के बाइक व स्कूटी चालकों को मुफ्त में हेलमेट दिये. शहर के एयरव्यू मोड़ पर महिला कार्यकर्ताओं ने यह मुहिम चलायी.
सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विंग के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (एसीपी ईस्ट) उदय तामांग बतौर अतिथि इस मुहिम में शामिल हुए और महिला कार्यकर्ताओं की इस अनोखी मुहिम का प्रशंसा की.
इस दौरान मायुम के भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, समाजसेवी घनश्याम मालपानी, पानीटंकी ट्रैफिक पुलिस गार्ड के इंस्पेक्टर सुमित सरकार, एएसआइ स्वपन राय व अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी बतौर अतिथि मौजूद रहे.
मुस्कान की अध्यक्ष नीलम बंसल ने बताया कि उन लोगों ने इस दिन 30 मोटरकारों को कारबिन और बगैर हेलमेटवाले 15 चालकों को हेलमेट दिये. सचिव नीलम अग्रवाल ने कहा कि मुस्कान द्वारा इस तरह की मुहिम आगे भी चलायी जायेगी. इस दौरान 10 लोगों से फॉर्म भरवाकर मरणोपरांत अंगदान का संकल्प करवाया गया.

Next Article

Exit mobile version