रायगंज अस्पताल की छत से टपक रहा पानी

रायगंज : रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तथा रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज की छत से पानी का रिसाव हो रहा है. यहां तक कि इससे मरीजों का बेड पूरी तरह से गिला हो गया है. यह घटना अस्पताल की छठवीं मंजिल पर स्थित महिला सर्जिकल विभाग की है. शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 1:40 AM
रायगंज : रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तथा रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज की छत से पानी का रिसाव हो रहा है. यहां तक कि इससे मरीजों का बेड पूरी तरह से गिला हो गया है. यह घटना अस्पताल की छठवीं मंजिल पर स्थित महिला सर्जिकल विभाग की है. शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को दूसरे स्थान में शिफ्ट कर दिया.
दो साल भी पूरा नहीं हुआ है. रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के दस तल्ले बिल्डिंग की छत से फॉल्स सिलिंग टूटकर गिर गया. अक्सर पाइप लाइन खराब होने से अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बाथरूम का पानी चला आता है.
वहीं सोमवार को अस्पताल महिला सर्जिकल विभाग के छत से पानी रिसने लगा. मरीजों का बिस्तर पूरी तरह से गीला हो गया. तुरंत अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरिजों को वहां से हटाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की गयी. पीड़िता मरीज काकली चक्रवर्ती ने बताया कि बेड पर वह सो रही थी.
अचानक छत के सिलिंग से पानी गिरने लगा. इससे कई मरीज व उनका बिस्तर भीग गया. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उनका बेड हटा दिया. मरीज के परिवार वालों का आरोप है कि सिर्फ दो सालों में रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की बिल्डिंग की दुर्दशा हो चुकी है. जहां तहां से टूट रहा है.

Next Article

Exit mobile version