Advertisement
भयावह अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख
मालदा : रविवार देर रात हुए भयावह अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख हो गईं. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को देने के बाद दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों के दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी मिलने पर इंगलिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि इलाके के […]
मालदा : रविवार देर रात हुए भयावह अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख हो गईं. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को देने के बाद दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों के दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी मिलने पर इंगलिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बताया कि इलाके के व्यवसायी अब्दुल शेख की इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में पहले आग लगी. आग की इतना भयावह था कि आसपास के लोग भी अपने घर से बाहर निकल आये. दोनों दुकानों के मालिकों ने घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
वहीं अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. वहीं दोनों दुकानदारों ने बताया कि अगलगी की वजह से करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. इंगलिशबाजार थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement