सिलीगुड़ी : मनीषा ने दिल्ली में लहराया सिलीगुड़ी का परचम, मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया फर्स्ट रनरअप का मिला ताज

सिलीगुड़ी : सामाजिक जागरूकता के लिए ‘गरीबी और भुखमरी’ थीम पर आधारित सौंदर्य प्रतियोगिता में 23 वर्षीय छात्रा मनीषा छेत्री ने अपना दम दिखाते हुए दिल्ली में सिलीगुड़ी का परचम लहराया. दिल्ली के करोलबाग में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मनीषा को मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया फर्स्ट रनरअप के ताज से नवाजा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 2:41 AM

सिलीगुड़ी : सामाजिक जागरूकता के लिए ‘गरीबी और भुखमरी’ थीम पर आधारित सौंदर्य प्रतियोगिता में 23 वर्षीय छात्रा मनीषा छेत्री ने अपना दम दिखाते हुए दिल्ली में सिलीगुड़ी का परचम लहराया. दिल्ली के करोलबाग में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में मनीषा को मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया फर्स्ट रनरअप के ताज से नवाजा गया. साथ ही हिमालय नेक्स्ट टैलेंट मॉडल का भी उसे खिताब मिला.

इसके अलावा उसे मिस ग्लोरी ऑफ वेस्ट बंगाल एवं मिस ग्लोरी ऑफ नॉर्थ ईस्ट का भी ताज मिल चुका है. सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क के निकट स्थित सिंगीझोड़ा वनबस्ती की रहनेवाली मनीषा की इस उपलब्धि से पिता गोपाल छेत्री व माता मेनुका छेत्री भी अपने को गदगद महसूस कर रहे हैं.

मनीषा ने बताया कि जब सौंदर्य प्रतियोगिता के सवाल-जवाब राउंड में गरीबी और भुखमरी पर सवाल किया गया तो उसने कहा यह विषय पूरे विश्व के लिए एक चुनौती है. इसकी खास वजह समाज में व्याप्त असमनता है. इससे पार पाने के लिए शिक्षा का स्तर सुधारने और समाज में बृहत स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरुरत है.

वह इसके अलावा किशोरियों, युवतियों व महिलाओं को आत्मसुरक्षा के लिए भी प्रेरित करना चाहती है. मनीषा कराटे में भी पारंगत हैं और वह अपने बस्ती इलाके की कई महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर भी कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version