profilePicture

बालुरघाट : मिट्टी धंसने से श्रमिक की मौत, तीन जख्मी

बालुरघाट : काम करने के दौरान ब्रिज के नीचे से मिट्टी धंसने से उसमें दबकर एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि तीन श्रमिक घायल हो गये. घटना की खबर पाकर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी, बंसीहारी थाना आइसी मंजीत सरकार, बुनियादपुर नगरपालिका के चेयरमैन अखिल चंद्र बर्मन घटनास्थल पर पहुंचे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 6:41 AM

बालुरघाट : काम करने के दौरान ब्रिज के नीचे से मिट्टी धंसने से उसमें दबकर एक श्रमिक की मौत हो गयी, जबकि तीन श्रमिक घायल हो गये. घटना की खबर पाकर महकमा पुलिस अधिकारी विपुल बनर्जी, बंसीहारी थाना आइसी मंजीत सरकार, बुनियादपुर नगरपालिका के चेयरमैन अखिल चंद्र बर्मन घटनास्थल पर पहुंचे.

मृत श्रमिक की पहचान सुजित चौधरी (18) के रूप में हुई है. वह गंगारामपुर थाना के राधानगर इलाके का रहनेवाला था. खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर नगरपालिका अंतर्गत सात नंबर वार्ड स्थित जयदेवपुर इलाके में हुई.
जानकारी मिली है कि जिला परिषद के 37 लाख रुपये आर्थिक सहयोग से जयदेवपुर खाड़ी पर एक ब्रिज बनाया गया है. लेकिन दोनों किनारों पर एप्रोच रोड नहीं बना है. वहां गहरे गड्ढे में उतकर चार श्रमिक गार्ड वाल बनाने का काम कर रहे थे. शाम के चार बजे अचानक वहां से मिट्ठी धसने लगा. उसमें सुजीत चौधरी सहित चार श्रमिक दब गये. घटना में सुजीत की मौत हो गयी.
जबकि बाकि तीन श्रमिकों को गंभीर चोटें आयीं है. घायलों को रसीदपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृत श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट सदर अस्पताल में भेज दिया गया. घटना में बुनियादपुर नगरपालिका चेयरमैन अखिल चंद्र बर्मन ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version