दार्जिलिंग : संगठन को मजबूत करने में जुटें कार्यकर्ता : मन घीसिंग

दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ मुलाकात करने का क्रम जारी है. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं का भेंट करने का क्रम जारी है. इसी क्रम में चुंगथुंग ऋ षिहाट समष्टि अंतर्गत रॉक गार्डेन बरबोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 1:33 AM

दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ मुलाकात करने का क्रम जारी है. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं का भेंट करने का क्रम जारी है. इसी क्रम में चुंगथुंग ऋ षिहाट समष्टि अंतर्गत रॉक गार्डेन बरबोटे क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ भेंटवार्ता करके संगठन को मजबूत बनाने के लिये सुझाव मांगा है.

यह जानकारी गोरामुमो प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश सांगपांग राई ने दी. इस दौरान अध्यक्ष घीसिंग ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को गांव में जाकर छठी अनुसूची के महत्व को समझाने का निर्देश दिया है. पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग के निर्देश को स्वीकार्य करते हुये संगठन विस्तार का काम करने का वचन पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने अध्यक्ष घीसिंग को दी.

गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग ने पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को अब होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयार रहने और इसके लिये संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश राई ने दी. पिछले कुछ दिनों पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दार्जिलिंग भ्रमण पर आये थी.
उस दौरान स्थानीय के रिच माउंट हिल सरकारी अतिथि गृह में गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात किया था. उस दौरान दार्जिलिंग की समस्या को स्थायी रूप से समाधान करने की मांग करते हुये एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया था. जिसमें स्थायी समाधान छठी अनुसूचि को बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version