दार्जिलिंग : संगठन को मजबूत करने में जुटें कार्यकर्ता : मन घीसिंग
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ मुलाकात करने का क्रम जारी है. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं का भेंट करने का क्रम जारी है. इसी क्रम में चुंगथुंग ऋ षिहाट समष्टि अंतर्गत रॉक गार्डेन बरबोटे […]
दार्जिलिंग : गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ मुलाकात करने का क्रम जारी है. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो केन्द्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं का भेंट करने का क्रम जारी है. इसी क्रम में चुंगथुंग ऋ षिहाट समष्टि अंतर्गत रॉक गार्डेन बरबोटे क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग के साथ भेंटवार्ता करके संगठन को मजबूत बनाने के लिये सुझाव मांगा है.
यह जानकारी गोरामुमो प्रचार-प्रसार सचिव दिनेश सांगपांग राई ने दी. इस दौरान अध्यक्ष घीसिंग ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को गांव में जाकर छठी अनुसूची के महत्व को समझाने का निर्देश दिया है. पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग के निर्देश को स्वीकार्य करते हुये संगठन विस्तार का काम करने का वचन पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने अध्यक्ष घीसिंग को दी.