सिलीगुड़ी : आग लगने से राख हुआ अगरबत्ती कारखाना
सिलीगुड़ी : रविवार देर रात ईस्टर्न बाइपास इलाके में एक अगरबत्ती के एक कारखाने में आग लग गयी. कारखाने में रखे ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग ने पलक झपकते ही पूरे कारखाने को अपनी आगोश में ले लिया. जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाना पुलिस दो दमकल इंजनों के साथ मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने […]
सिलीगुड़ी : रविवार देर रात ईस्टर्न बाइपास इलाके में एक अगरबत्ती के एक कारखाने में आग लग गयी. कारखाने में रखे ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग ने पलक झपकते ही पूरे कारखाने को अपनी आगोश में ले लिया. जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाना पुलिस दो दमकल इंजनों के साथ मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि कारखाने का सब कुछ जलकर राख हो गया है. आगजनी की इस घटना से लाखों की क्षति का अनुमान है. प्राथमिक जांच में दमकल विभाग ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है. उधर, रविवार को ही सिलीगुड़ी शहर के पिंटल विलेज आइजी बंगलो से संलग्न एक खाली मैदान की झाड़ियों में रविवार दोपहर को अग्निकांड से इलाके में हलचल देखी गयी.
खबर मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया. दमकलकर्मियों का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि किसी ने जान-बूझकर वहां आग लगाया होगी.