जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी के 150 साल पुराने गिरजाघर को भारतीय डाक विभाग की ओर से ऐतिहासिक सम्मान प्रदान किया गया. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे जलपाईगुड़ी कलक्टरेट रोड स्थित सेंट माइकल एंड ऑल एंजल चर्च परिसर में कार्यक्रम के बीच इस चर्च पर एक डाक टिकट जारी किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल (उत्तरबंग) डोसफ लालिरीन साइलोभा एवं उत्तर भारत के चर्च विशप पिवरल लिंडो ने इसका उद्घाटन किया. सन 1868 में अंग्रेज चाय उद्योगपतियों ने इस चर्च का निर्माण करवाया था. इसके 150 साल पूरे होने पर डाक विभाग के पास डाक टिकट जारी करने की अपील की गयी थी.
इसपर पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि यह ऐतिहासिक गिरजाघर है. इसलिए इस ऐतिहासिक स्थापत्य पर डाकटिकट जारी करके इसे स्मरणीय किया गया. इस डाक टिकट को म्यूजियम में भी रखा जायेगा. गिरजाघर के पादरी डेविड हांसदा ने बताया कि 150 साल पूरे होने की खुशी में रविवार तक उत्सव चलेगा. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.