कूचबिहार : पर्याप्त शिक्षक दिये जायें या स्कूल बंद कर दिया जाये, छात्राओं व अभिभावकों ने निकाली प्रतिवाद रैली

कूचबिहार : या तो शिक्षा विभाग स्कूल में पर्याप्त शिक्षिका नियुक्त करे या इसे बंद कर दे. गुरुवार को इसी मांग के साथ कूचबिहार के महारानी इंदिरा देवी बालिका विद्यालय के अभिभावकों के संगठन कूचबिहार स्कूल गार्जियन एसोसिएशन के बैनर तले अभिभावकों ने रैली निकालकर शिक्षा विभाग के समक्ष अपनी मांग रखी. रैली जिला प्रशासनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 1:32 AM

कूचबिहार : या तो शिक्षा विभाग स्कूल में पर्याप्त शिक्षिका नियुक्त करे या इसे बंद कर दे. गुरुवार को इसी मांग के साथ कूचबिहार के महारानी इंदिरा देवी बालिका विद्यालय के अभिभावकों के संगठन कूचबिहार स्कूल गार्जियन एसोसिएशन के बैनर तले अभिभावकों ने रैली निकालकर शिक्षा विभाग के समक्ष अपनी मांग रखी. रैली जिला प्रशासनिक कार्यालय पहुंची और वहां जिलाधिकारी से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूल में शिक्षिकाओं का अभाव है जिससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. आरोप है कि स्कूल की प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक शिक्षिकाओं के अभाव में रोल कॉल के बाद बच्चों को बैठाकर रखा जाता है. लंबे समय से यह स्थिति है.
अभिभावक प्रतिनिधियों ने बताया कि इस स्कूल में पिछले कई साल में शिक्षकों की संख्या कम होते होते 10 पर आ गयी है जबकि छात्राओं की कुल संख्या एक हजार 72 है. स्कूल में कुल 31 शिक्षिकाओं के पद खाली हैं. जबकि शिक्षा विभाग इन पदों को भरने के लिये कोई कदम नहीं उठा रहा है.
इनका कहना है कि अगर विभाग की क्षमता शिक्षक नियुक्त करने की नहीं है तो बेहतर होगा अगर स्कूल को बंद कर दिया जाये. ऐसे में स्कूल चलाकर छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूल की शिक्षिका स्मृतिकना सरकार चौधरी ने बताया कि खाली पदों पर नियुक्ति के लिये शीर्ष अधिकारियों से अनुरोध किया गया है. अब कार्रवाई की प्रतीक्षा है.

Next Article

Exit mobile version