खोरीबाड़ी : नेपाल के पीएम ने किया मेची पुल का उद्घाटन, भारत के साथ रेल संपर्क शुरू करने की घोषणा
खोरीबाड़ी : मैं कोई घोषणा मंत्री या बात करने वाला मंत्री नहीं हूं,बल्कि मैं काम करने पर विश्वास करने वाला हूं. उक्त बातें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कही. बृहस्पतिवार को वह खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डान्गुजोत गांव से सटे भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी पर नवनिर्मित मेची […]
खोरीबाड़ी : मैं कोई घोषणा मंत्री या बात करने वाला मंत्री नहीं हूं,बल्कि मैं काम करने पर विश्वास करने वाला हूं. उक्त बातें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कही. बृहस्पतिवार को वह खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डान्गुजोत गांव से सटे भारत नेपाल सीमा पर बहने वाली मेची नदी पर नवनिर्मित मेची पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. शाम 5 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री मेची पुल पहुंचे. जहां उन्होंने पुल का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री ओली ने कहा कि मेची पुल के उद्घाटन का सभी को बहुत दिनों से इंतेज़ार था. लंबे इंतजार के बाद आज वह शुभ घड़ी आई है. इस पुल के उद्घाटन से झापा जिला के भद्रपुर के साथ-साथ अन्य शहरों के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. श्री ओली ने कहा कि नेपाल सरकार बहुत जल्द रेल मार्ग पर भी काम शुरू करेगी.
प्रधानमंत्री ने अपने बचपन को याद करते हुये कहा कि वह बचपन में मेची नदी हाफ पेंट पहन कर रेल देखने के लिये गलगलिया गये थे . लेकिन अब नेपाल की आने वाली पीढ़ी को रेल देखने के लिये दूसरे देश नहीं जाने पड़ेगा. नेपाल सरकर बहुत जल्द रेल मार्ग बनाने का काम करेगी.रेल मार्ग से भारत और नेपाल के काठमांडू से जोड़ा जायेगा .
इस दौरान नेपाल के कानून मंत्री हिकमत कुमार कार्की, सामाजिक विकास मंत्री रघवीर महासेठ, संसद सुरेंद्र कुमार कार्की, सांसद पवित्रा खरेल,बसंत बानिया, ओम शरावगी,पूर्ण सिंह राजवंशी, गोपाल बुधकोती, हीरा कुमार थापा, झलक सिंह, सीडीओ जनक राज दहाल, जिला प्रहरी प्रमुख भीम प्रसाद ढकाल,सोमनाथ पोर्तेल, भद्रपुर नगर प्रमुख जीवन कुमार श्रेष्ठ, मेचीनगर प्रमुख बिमल आचार्य, ध्रुव शिवकोठी आदि उपस्थित थे .