उल्लासमय माहौल में शुरु हुआ उत्तरबंग उत्सव

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के सदर बालुरघाट और तपन ब्लॉकों में अलग अलग उत्तरबंग उत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरु हुआ. शुक्रवार को इन दोनों स्थानों में दो दिवसीय समारोह का आगाज हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इन उत्सवों में स्थानीय के अलावा बाहरी कलाकार भी संगीत कार्यक्रम पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2019 2:06 AM

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के सदर बालुरघाट और तपन ब्लॉकों में अलग अलग उत्तरबंग उत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरु हुआ. शुक्रवार को इन दोनों स्थानों में दो दिवसीय समारोह का आगाज हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इन उत्सवों में स्थानीय के अलावा बाहरी कलाकार भी संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे.

कार्यक्रम शाम को पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक चलेंगे. बालुरघाट में उत्सव का शुभारंभ उत्तरबंग उन्नयन विभाग के राज्य मंत्री बाच्चू हांसदा ने किया. उपस्थित रहे गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्रा, जिला परिषद की सभाधिपति लिपिका राय, तीन एडीएम व अन्य अधिकारी. उत्सह में आम लोगों की जानकारी के लिये कई स्टॉल लगाये गये हैं जहां लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version