दार्जिलिंग : मोदी-शाह के खिलाफ गोजमुमो ने निकाली रैली, की पथसभा
दार्जिलिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सीबीआइ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये गोजमुमो ने सोमवार को शहर में विराट रैली निकाला. शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू होकर यह रैली शहर की परिक्रमा करते हुये चौक बाजार पहुंचा, जहां उक्त रैली पथ सभा में […]
दार्जिलिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सीबीआइ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुये गोजमुमो ने सोमवार को शहर में विराट रैली निकाला. शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू होकर यह रैली शहर की परिक्रमा करते हुये चौक बाजार पहुंचा, जहां उक्त रैली पथ सभा में तब्दील हो गया.
इस दौरान गोजमुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल, गोरानामो केन्द्रीय अध्यक्ष छिरिंग दाहाल, गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग, प्रचार-प्रसार सचिव संदीप छेत्री आदि उपस्थित रहे. इस दौरान गोजमुमो समर्थकों ने चौक बाजार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका.
जानकारी के अनुसार ममता के धरना में शामिल होने के लिये पहाड़ से जीटीए चेयरमैन विनय तमांग, वाइस चेयरमैन अनित थापा व संचबीर सुब्बा के साथ पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के लिये मंगलवार को रवाना होगे. गोजमुमो के ये केंद्रीय नेतागण भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध में धरना में हिस्सा लेंगे.