सिलीगुड़ी : लगातार बढ़ रही कैंसर मरीजों की संख्या, जीवनशैली में सुधार से बचाव संभव
सिलीगुड़ी : विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार को मनीषा नंदी फाउंडेशन तथा एचसीजी इकों कैंसर सेंटर की पहल पर शहर में एक रैली निकाली गयी. यह रैली सुबह आठ बजे सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम से निकलकर शहर के वेनस मोड़, पानीटंकी मोड़ होते हुए वापस स्टेडियम के फोसिन गेट के सामने संपन्न हुयी. रैली में […]
सिलीगुड़ी : विश्व कैंसर दिवस पर सोमवार को मनीषा नंदी फाउंडेशन तथा एचसीजी इकों कैंसर सेंटर की पहल पर शहर में एक रैली निकाली गयी. यह रैली सुबह आठ बजे सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम से निकलकर शहर के वेनस मोड़, पानीटंकी मोड़ होते हुए वापस स्टेडियम के फोसिन गेट के सामने संपन्न हुयी.
रैली में शामिल लोगों ने हाथों में पोस्टर तथा बैनर लेकर कैंसर तथा उसकी रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरुक किया. रैली में डॉ पीडी भुटिया, भारती घोष, नांटू पाल, गंगोत्री दत्ता व काफी संख्या में आमलोग शामिल हुए.रैली के बाद सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में एचसीजी इकों कैंसर सेंटर से आये डॉ किंगजोल मजूमदार ने बताया कि कैंसर का सबसे बड़ा कारण लोगों की अनियमित दिनचर्या तथा नियमित तंबाकू पदार्थों का सेवन है.
कि बंगाल में भी दिन प्रति दिन कैंसर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. समय पर इलाज तथा जीवन शैली में बदलाव से इस बीमारी से बचा जाना संभव है. इन सभी बातों से लोगों को रुबरु करवाने के उद्देश्य से ही आज यह रैली निकाली गयी. जिसमें अपनी इच्छा शक्ति इस गंभीर रोग पर विजय हासिल करने वाले कई कैंसर रोगी भी शामिल हुए.
संवाददाता सम्मेलन में मनीषा नंदी फाउंडेशन के सदस्यों के अलावे डॉ तमजीत चौधरी, डॉ अमिताभ राय, डॉ राहुल चौधरी तथा अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर विश्व कैंसर दिवस पर सुमिता कैंसर सोसाइटी की पहल पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में 60 कैंसर के मरिजों के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया.