मिरिक : मिरिक में भी निकली प्रतिवाद रैली
मिरिक : राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये सोमवार को हिल टीएमसी मिरिक महकमा समिति के आयोजन में प्रतिवाद रैली का आयोजना किया गया. मिरिक नगरपालिका कार्यालय परिसर से शुरु हुये रैली में तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ […]
मिरिक : राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये सोमवार को हिल टीएमसी मिरिक महकमा समिति के आयोजन में प्रतिवाद रैली का आयोजना किया गया. मिरिक नगरपालिका कार्यालय परिसर से शुरु हुये रैली में तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शहर का परिक्रमा किया.
इसके बाद मिरिक थाना में सीबीआइ जांच के खिलाफ ज्ञापन दिया गया. रैली का नेतृत्व हिल टीएमसी अध्यक्ष एलबी राई ने किया. इस दौरान मिरिक महकमा समिति के अध्यक्ष अनिल छेत्री, युवा ईकाई के मिरिक महकमा समिति अध्यक्ष शोभन घीसिंग, सौरेनी समष्टि अध्यक्ष अनिल सुब्बा समेत सभी भातृ संगठनों के सदस्यों की व्यापक उपस्थिति रही.
रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये हिल टीएमसी अध्यक्ष एलबी राई ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इस बार लोकसभा चुनाव में हार निश्चित होने की संभावना को देखते हुये बंगाल में सीबीआई प्रयोग कर भय पैदा कर रही है.
