मिरिक : पार्क सौंदर्यीकरण का 80 फीसदी कार्य पूरा
मिरिक : मिरिक पर्यटन क्षेत्र का कायाकल्प करने की दिशा में मिरिक नगरपालिका और राज्य सरकार तत्परता से लगा हुआ है. राज्य सरकार ने करोड़ो रुपया पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिया आवंटित किया है. इसकी जानकारी देते हुये मिरिक नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई ने बताया कि मिरिक पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण के रुप […]
मिरिक : मिरिक पर्यटन क्षेत्र का कायाकल्प करने की दिशा में मिरिक नगरपालिका और राज्य सरकार तत्परता से लगा हुआ है. राज्य सरकार ने करोड़ो रुपया पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिया आवंटित किया है. इसकी जानकारी देते हुये मिरिक नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई ने बताया कि मिरिक पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण के रुप में चिह्नित पार्क को आत्याधुनिक ढंग से सौन्दर्यीकरण करने का काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है.
श्री राई ने कहा कि दूसरे चरण के तहत प्रख्यात मिरिक झील के साफ-सफाई का काम भी शीघ्र ही शुरु किया जाएगा. जिसके लिये विभागीय योजना प्रतिवेदन सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है. श्री राई ने बुधवार से मिरिक झील परिसर स्थित थर्बु चाय बगान के प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कार्य भी बगान की ओर से किये जाने की जानकारी दी.
उन्होंने आगामी पर्यटन के मौसम में पार्क के सभी कार्यों को समाप्त कर पर्यटकों के लिये आधिकारिक रुप से खोलने की योजना के बारे में बताते हुये कहा कि चिल्ड्रेन पार्क का काम भी आगामी तीन माह में समाप्त करने का अनुरोध किया.