दार्जिलिंग : दीदी के साथ धरना में शामिल हुए विनय तामांग
दार्जिलिंग : सीबीआइ विवाद में केंद्र सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंदोलन में सहयोग करने के लिए पहाड़ से गोजमुमो की पांच सदस्यीय टोली मंगलवार को कोलकाता गयी. इस टोली में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग, महासचिव अनित थापा, दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई, कर्सियांग विधायक डॉ रोहित शर्मा और संचवीर […]
दार्जिलिंग : सीबीआइ विवाद में केंद्र सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंदोलन में सहयोग करने के लिए पहाड़ से गोजमुमो की पांच सदस्यीय टोली मंगलवार को कोलकाता गयी. इस टोली में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग, महासचिव अनित थापा, दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई, कर्सियांग विधायक डॉ रोहित शर्मा और संचवीर सुब्बा शामिल थे.
ममता दीदी के साथ आंदोलन में मंगलवार को टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडु, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने भी सभा को सम्बोधित किया. आन्दोलन को विनय तामांग ने नेपाली भाषा में सम्बोधित किया. अपने भाषण के क्रम श्री तामांग ने केन्द्र की भाजपा सरकार के अलोकतान्त्रिक कार्य की निंदाकी और सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
विनय तामांग आगामी 8-9 फरवरी को कोलकाता में होने जा रहे बंगाल बिजनेस मीट में भी शामिल होंगे. 13 फरवरी को दिल्ली के साकेत में नवनिर्मित गोरखा भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों होने की जानकारी विनय तामांग ने दी है.