नागराकाटा : भाजपा पंचायत सदस्य ने थामा तृणमूल का दामन

नागराकाटा : आगमी आठ फरवरी को मोदी आगमन से पहले ही नागराकाटा ब्लॉक भाजपा को जोरदार झटका लगा है. बुधवार को चंपागुड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रमिला उरांव लाकड़ा ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. प्रमिला उरांव लाकड़ा चंपागुड़ी ग्राम पंचायत स्थित कुर्ती चाय बागान पार्ट नंबर 129 से निर्वाचित पंचायत समति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:13 AM

नागराकाटा : आगमी आठ फरवरी को मोदी आगमन से पहले ही नागराकाटा ब्लॉक भाजपा को जोरदार झटका लगा है. बुधवार को चंपागुड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रमिला उरांव लाकड़ा ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. प्रमिला उरांव लाकड़ा चंपागुड़ी ग्राम पंचायत स्थित कुर्ती चाय बागान पार्ट नंबर 129 से निर्वाचित पंचायत समति सदस्य हैं. तृणमूल में शामिल पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि चंपागुड़ी ग्राम पंचायत में भाजपा उन्नयन मूलक कार्य करने में व्यर्थ साबित हो रही है, इसीलिये हमने तृणमूल में शामिल होने का फैसला लिया.

दूसरी ओर नागराकाटा ब्लॉक भाजपा की ओर से इस बात को निराधार बताते हुए चंपागुड़ी ग्राम पंचायत में विकासमूलक कार्य द्रुत गति चलने की बात कही. ब्लॉक प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नागराकाटा पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव से पहले इस तरह भाजपा पंचायत समिति सदस्य के तृणमूल में शामिल होने से भाजपा को एक और बड़ा झटका लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बुधवार को नागराकाटा ब्लॉक तृणमूल पार्टी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा पंचायत समिति सदस्य प्रमिला उरांव लाकड़ा को तृणमूल ब्लॉक सचिव अमरनाथ झा ने दलीय झंडा देकर पार्टी में शामिल किया. भाजपा छोड़कर आये पंचायत समिति सदस्य प्रमिला उराँव लाकड़ा ने बताया कि चंपागुड़ी ग्राम पंचायत में भाजपा बोर्ड गठन करने के बाद से सभी पार्टी के कार्यकर्ता निजी स्वार्थ के लिए काम करने लगे थे. ग्राम पंचायत में विकासमूलक कार्य करने के लिए भाजपा व्यर्थ हो चुकी है
. इसलिए जनता एवं ग्राम में विकास मूलक कार्य करने के लिए तृणमूल में शामिल हुई हूं. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण वाईबा ने कहा कि मैं एक विशेष कार्य के सिलसिले में बाहर होने के कारण पंचायत सदस्य के तृणमूल में शामिल होने की जानकारी अभी तक नहीं है. तृणमूल ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा ने बताया कि कल पंचायत समिति का कर्माध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है. दल के सभी वरिष्ठ नेतागओं ने नेतृत्व से मिलकर एक तालिका तैयार किया है.
साथ ही एक पंचायत समिति सदस्य तृणमूल में शामिल हुई हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. तृणमूल पार्टी कार्यालय में आयोजित सभा में ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा, पंचायत समिति सभापति फिरोजीनूर पटवारी, चंपागुड़ी ग्राम अंचल सभापति रमेश तिर्की, सुलकापाड़ा अंचल सभापति लतिफुल इस्लाम, समिति सदस्य असिताबा बोस एवं अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version