जलपाईगुड़ी : आठ फरवरी को चुड़ाभंडार में आ रहे हैं प्रधानमंत्री, भाजपा की सभा के साथ सड़क का उद्घाटन करेंगे मोदी

जलपाईगुड़ी : राजनीतिक कार्यक्रम के साथ ही 10 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी को जलपाईगुड़ी जिले के चुड़ाभंडार आ रहे है. मयनागुड़ी ब्लॉक के चुड़ाभंडार में दलीय सभा के साथ-साथ एक सरकारी कार्यक्रम के मंच से उत्तर बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन के फोर लेन रोड का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:15 AM

जलपाईगुड़ी : राजनीतिक कार्यक्रम के साथ ही 10 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी को जलपाईगुड़ी जिले के चुड़ाभंडार आ रहे है. मयनागुड़ी ब्लॉक के चुड़ाभंडार में दलीय सभा के साथ-साथ एक सरकारी कार्यक्रम के मंच से उत्तर बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन के फोर लेन रोड का उद्घाटन भी करेंगे.

इसके साथ ही जलपाईगुड़ी में हाईकोर्ट के सर्किट बेंच को लेकर भी कोई घोषणा करने की संभावना है. बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन में भाजपा नेता मुकुल राय ने यह जानकारी दी.
मुकुल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सभा तक पहुंचने वाले बस व ट्रक मालिकों को तृणमूल की ओर से धमकाया जा रहा है. सबकुछ जानकर भी जिला पुलिस प्रशासन खामोश है. भाजपा की ओर से गणतंत्र बचाओ सभा का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री की 8 फरवरी की सभा को लेकर उत्तर बंगाल के वासियों को काफी उम्मीदें हैं.
बुधवार शाम जिला भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंचे मुकुल राय. उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएम के समय भी भाजपा या किसी अन्य पार्टी को फ्लैग व बैनर आदि लगाने से रोका नहीं गया था. लेकिन तृणमूल के राज में ऐसा हो रहा है. जिला शासक व पुलिस अधीक्षक भी इसपर चुप्पी साध रखे हैं. आठ फरवरी की सभा के लिए बुक किये गये गाड़ी मालिकों को डराया धमकाया जा रहा है. तृणमूल ने राज्य में गणतंत्र को ध्वस्त कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह से तृणमूल को जीत नहीं मिल सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ फरवरी को फालाकाटा से सलसलाबाड़ी तक 27 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा सर्किट बेंच को लेकर केंद्र के हर पहल के बारे में लिखी चिट्ठी मुकुल राय ने पत्रकार सम्मेलन में प्रस्तुत किया. मुकुल राय ने आगे कहा कि मयनागुड़ी के हुसलुरडांगा में तीन मंच बनाये गये है.
एक मंच में दलीय सभा करने के बाद अन्य मंच पर सरकारी कार्यक्रम करेंगे. जहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने का कार्यक्रम है. शाम को जलपाईगुड़ी से हुसलुरडांगा मैदान का मुकुल राय ने मुआयना किया. उन्होने बताया कि वह 8 फरवरी तक जलपाईगुड़ी में ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version