कूचबिहार : एनबीएसटीसी के श्रमिक कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन , कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन

कूचबिहार : महीने का 6 तारीख भी बीत गया है, लेकिन एनबीएसटीसी के स्थायी व अस्थायी श्रमिकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. इतना ही नहीं कंपनी के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को पेंशन भी अब तक नहीं मिले हैं. इसे लेकर परेशान कर्मचारियों ने बुधवार को एनबीएसटीसी के मुख्य कार्यालय परिवहन भवन में विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 5:41 AM

कूचबिहार : महीने का 6 तारीख भी बीत गया है, लेकिन एनबीएसटीसी के स्थायी व अस्थायी श्रमिकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. इतना ही नहीं कंपनी के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को पेंशन भी अब तक नहीं मिले हैं. इसे लेकर परेशान कर्मचारियों ने बुधवार को एनबीएसटीसी के मुख्य कार्यालय परिवहन भवन में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट एम्प्लॉईज यूनियन के सदस्यों ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट में कार्यरत 1072 स्थायी श्रमिक सहित साढ़े तीन हजार अस्थायी श्रमिक कई परेशानियों में घिर गये हैं. आरोप है कि उन्हें स्वेच्छावकाश के लिए लगातार दबाव देने के कारण कर्मचारी स्वेच्छावकाश ले रहे है. इससे कंपनी में रिक्त पदों की संख्या बढ़ रही है. इससे कंपनी के अधिकारी लगभग तीन लोगों का काम एक व्यक्ति से करवा रहे है.
यह आरोप लगाते हुए यूनियन के महा सचिव गौतम कुंडू ने बताया कि दो दिनों के भीतर स्थायी, अस्थायी एवं अवकास प्राप्त कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने पर आन्दोलन की जायेगी.
स्थायी श्रमिकों का कहना है कि वैसे भी उन्हें मूल वेतन का 72 से 74 फीसदी रुपए ही दिया जाता है. वह भी समय पर नहीं मिलता है. इस कारण से परिवार चलाना, बच्चों का ट्यूशन फीस चुकाने यहां तक की कई बार दवा खरीदने तक में परेशानी होती है. सीआईटीयू कूचबिहार जिला सचिव जगतज्योती दत्त ने कहा कि यंहा श्रमिक शोषण का नग्न रूप देखने को मिल रहा है.
बुधवार को विरोध प्रदर्शन में शामिल एनबीएसटीसी के अवकाशप्राप्त श्रमिकों ने बताया कि 4200 अवकाश प्राप्त कर्मचारी है. समय पर पेंशन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उनलोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कभी भी समय पर पेंशन नहीं मिलता है.

Next Article

Exit mobile version