बालुरघाट :राज्य सरकार ने उत्कृष्ट सेवा के लिये दक्षिण दिनाजपुर जिले के एसपी नगेंद्रनाथ त्रिपाठी को शौर्य पुरस्कार और बालुरघाट थाना के एसआई कृष्ण बेरा को सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के पारितोषिक से नवाजा है. इस खबर से दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस में उत्साह चरम पर है.
उल्लेखनीय है कि बीते चार फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में एसआई कृष्ण बेरा को पारितोषिक प्रदान किया. हालांकि एसपी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी चूंकि कोलकाता नहीं जा सके थे इसलिये सीएम के अगले उत्तरबंगाल दौरे में यह पदक उन्हें ममता बनर्जी खुद अपने हाथों से देंगी.

