बालुरघाट : जिले के दो अधिकारी शौर्य पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी सम्मानित

बालुरघाट :राज्य सरकार ने उत्कृष्ट सेवा के लिये दक्षिण दिनाजपुर जिले के एसपी नगेंद्रनाथ त्रिपाठी को शौर्य पुरस्कार और बालुरघाट थाना के एसआई कृष्ण बेरा को सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के पारितोषिक से नवाजा है. इस खबर से दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस में उत्साह चरम पर है. उल्लेखनीय है कि बीते चार फरवरी को मुख्यमंत्री ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 4:22 AM

बालुरघाट :राज्य सरकार ने उत्कृष्ट सेवा के लिये दक्षिण दिनाजपुर जिले के एसपी नगेंद्रनाथ त्रिपाठी को शौर्य पुरस्कार और बालुरघाट थाना के एसआई कृष्ण बेरा को सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी के पारितोषिक से नवाजा है. इस खबर से दक्षिण दिनाजपुर जिला पुलिस में उत्साह चरम पर है.

उल्लेखनीय है कि बीते चार फरवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में एसआई कृष्ण बेरा को पारितोषिक प्रदान किया. हालांकि एसपी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी चूंकि कोलकाता नहीं जा सके थे इसलिये सीएम के अगले उत्तरबंगाल दौरे में यह पदक उन्हें ममता बनर्जी खुद अपने हाथों से देंगी.

उल्लेखनीय है कि एसपी नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सिलीगुड़ी में पदस्थापित होने के समय कई जगह से अवैध हथियार बरामद किये थे. इसके अलावा शहर में कानून-व्यवस्था कायम करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया था. उधर, बालुरघाट सदर थाना के सेकेंड पुलिस अफसर कृष्ण बेरा बीते 2016 से राज्य पुलिस में इस तरह का सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारी का खिताब पाने वाले पहले अधिकारी हैं. कृष्ण बेरा मूल रुप से हावड़ा के निवासी हैं.
उन्होंने 1990 में पुलिस सेवा में योगदान दिया था. उनकी पहली तैनाती मालदा जिले में हुई थी. दक्षिण दिनाजपुर जिले में वे बीते 2010 से तैनात हैं. जिले कई गंभीर मामलों की गुत्थी उन्होंने सुलझायी थी. पुरस्कार के लिये चुने जाने पर उन्होंने कहा कि वे आगे भी और भी बेहतर सेवा देना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version