रोज डे: युवाओं पर चढ़ने लगा प्यार का बुखार, एक-दूजे को गुलाब देकर जताया प्यार

सिलीगुड़ी : यूं तो प्यार-मोहब्बत-इश्क का कोई समय- दिन- तारीख तय नहीं है. लेकिन हाल के वर्षों में फरवरी महीने में युवाओं पर प्यार का बुखार कुछ इस कदर चढ़ने लगा है जो पूरा सप्ताहव्यापी होता है. जिसे मोहब्बत के दिवानों ने ‘वैलेंटाइन वीक’ का नाम दिया है. सात फरवरी से शुरु होनेवाला यह वैलेंटाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 4:55 AM

सिलीगुड़ी : यूं तो प्यार-मोहब्बत-इश्क का कोई समय- दिन- तारीख तय नहीं है. लेकिन हाल के वर्षों में फरवरी महीने में युवाओं पर प्यार का बुखार कुछ इस कदर चढ़ने लगा है जो पूरा सप्ताहव्यापी होता है. जिसे मोहब्बत के दिवानों ने ‘वैलेंटाइन वीक’ का नाम दिया है. सात फरवरी से शुरु होनेवाला यह वैलेंटाइन वीक पूरे आठ दिनों तक अलग-अलग दिन अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. प्यार के इस सप्ताहव्यापी मौसम का आगाज गुरुवार को ‘रोज डे’ से हो गया.

मोहब्बत करनेवालों ने आज एक-दूजे को गुलाब का फूल देकर अपना प्यार जताया. प्यार करनेवाले जोड़ों को आज सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों के कई पार्क, शॉपिंग मॉल व पिकनिक स्पॉटों पर देखा गया. साथ ही रेस्तरांओं में भी उन्हें लजीज व्यंजनों के साथ रोज डे मनाते देखा गया.रोज डे के वजह से प्यार के मतवालों ने एक-दूजे को आज गुलाब का फूल दिया.

इसे लेकर आज सुबह से ही फूलों व गिफ्ट गैलरियों में युवाओं की भीड़ लगी हुई थी. रोज डे पर भारी डिमांड होने पर कई गुना अधिक दामों पर फूल बिके. नेचुरल गुलाब जो अन्य दिनों मात्र पांच रुपये में बिकते हैं उसकी कीमत आज 20 रुपये से लेकर 60-70 रुपये तक पहुंच गयी. वहीं, गिफ्ट गैलरियों में फैदर व आर्टिफिशयल गुलाब भी 25-30 रुपये से लेकर 250-300 रुपये तक बिके.

‘वैलेंटाइन वीक’ का आगाज
आज प्रपोज डे
कल यानी शुक्रवार (आठ फरवरी) को ‘प्रोपोज डे’ मनाने का चलन है. इस दिन प्यार के दीवाने एक-दूसरे को तोहफे देकर अपने मोहब्बत का इजहार करेंगे. तीसरे दिन यानी नौ फरवरी को ‘चॉकलेट डे’ मनाया जायेगा. इस दिन दामी चॉकलेट गिफ्ट करने और एक-दूजे का मुंह मीठा करने का रिवाज है. चौथे दिन यानी 10 फरवरी को ‘टेड्डी डे’ मनाया जायेगा. इस दिन टेड्डी बीयर गिफ्ट की जायेगी. पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को ‘प्रॉमिस डे’ के रुप में मनाया जायेगा.
इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के साथ जीवन भर प्यार करने की कसमें खायेंगे. छठे दिन 12 फरवरी को ‘किस डे’ के तौर पर मनाया जायेगा. इस दिन प्यार के मतवाले एक दूजे को चुंबन देकर अपना प्यार जतायेंगे. सातवें दिन 13 फरवरी को ‘हग डे’ के रुप में पालन किया जायेगा. इस दिन एक-दूसरे को आलिंगन करके अपना मोहब्बत जतायेंगे. प्यार के इस साप्ताहिक मौसम के अंतिम दिन यानी 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ प्रेम दिवस के तौर पर मनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version