मोदी की सभा में जा रहा कार्यकर्ता घायल
कूचबिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जाते समय एक भाजपा कार्यकर्ता नारायण तरफदार सड़क हादसे में घायल हो गया. उसका घर कूचबिहार के घोक्साडांगा इलाके में है. शुक्रवार को यह हादसा जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के जंगलीबाड़ी इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक नारायण तरफदार अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मयनागुड़ी के […]
कूचबिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जाते समय एक भाजपा कार्यकर्ता नारायण तरफदार सड़क हादसे में घायल हो गया. उसका घर कूचबिहार के घोक्साडांगा इलाके में है. शुक्रवार को यह हादसा जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के जंगलीबाड़ी इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक नारायण तरफदार अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मयनागुड़ी के चुड़ाभंडार जा रहे थे. जंगलीबाड़ी में बस रोककर सभी टिफिन के लिये उतरे. इसी दौरान एक बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. उनका धूपगुड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.